पटना: जिले में स्थित संजय गांधी जैविक उद्यान से राजगीर जू सफारी में जानवरों को भेजने का सिलसिला शुरू हो गया है. पहले दिन 3 बार्किंग डिअर और 6 सांभरों को भेजा गया. पहले से बनाये गए योजना के अनुसार कई जानवरों को नालंदा और राजगीर जू सफारी में भेजना है.
पशु-पक्षियों को भेजने की योजना
जू के निदेशक सत्यजीत कुमार के अनुसार यहां अभी 30 की संख्या में हिरण है. इसके अलावा आने वाले दिनों में अन्य पशु-पक्षियों को राजगीर जू सफारी भेजने की योजना बनाई जा रही है. जिसे लेकर वन विभाग के पदाधिकारी योजना बना रहे हैं और कागजी प्रक्रिया पूरी की जा रही है.
इसे भी पढ़ें: लालू के जेल मैनुअल उल्लंघन मामले में झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई आज, CBI ने की थी शिकायत
कई जानवरों को भेजने की तैयारी
कुल मिलाकर देखें तो राजगीर जू सफारी में शुरुआती दौर में पटना जू से ही जिराफ, जेब्रा सहित कई जानवरों को भेजने का मन विभागीय अधिकारी बना रहे हैं. अब देखना यह है कि राजगीर जू सफारी में संजय गांधी जैविक उद्यान से कितने जानवरों को प्रशासन वहां भेजेगा.