ETV Bharat / state

BCL में रनों के लिहाज से सबसे बड़ी जीत, अंगिका एवेंजर्स ने गया ग्लेडियेटर्स को 108 रनों से हराया

राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए दूसरे मुकाबले में अंगिका एवेंजर्स ने गया ग्लेडियेटर्स को 108 रनों से हरा दिया. इस मैच के हीरो रहे उत्कर्ष को 92 रन की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया.

angika avengers
किक्रेट मैच
author img

By

Published : Mar 24, 2021, 2:41 AM IST

Updated : Mar 24, 2021, 6:47 AM IST

पटना: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार क्रिकेट लीग के आठवें और मंगलवार के दूसरे मुकाबले में अंगिका एवेंजर्स ने गया ग्लेडियेटर्स को 108 रनों से हरा दिया. यह टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है. गया ग्लेडियेटर्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी को उतरी अंगिका एवेंजर्स ने महज 2 विकेट खोकर 20 ओवरों में 203 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा.

पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने पटना पायलट्स को 1 रन से हराया, दरभंगा फाइनल में पहुंची

अंगिका एवेंजर्स ने अपना पहला विकेट शुन्य के स्कोर पर खो दिया, लेकिन उसके बाद पहले उत्कर्ष भास्कर (92 रन, 61 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) ने अश्विवनी कुमार (15 रन, 23 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन और फिर सुफियान आलम (82 रन, 38 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 161 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी ट्राफी
उत्कर्ष को 92 रन की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उन्हें मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी दिया. अंगिका एवेंजर्स के इस पारी में 14 अतिरिक्त रन भी थे. गया ग्लेडियेटर्स की ओर से सबीर खान और तरुण कुमार ने एक-एक विकेट लिये.

गया ग्लेडियेटर्स की टीम 95 रन पर आउट
वहीं, 203 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ग्लेडियेटर्स की टीम महज 95 रन ही बना सकी और पूरी टीम 16.1 ओवरों में आउट हो गयी. गया ग्लेडियेटर्स की ओर से सर्वाधिक रन विकास यादव (27 रन ,31 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) ने बनाये. गया ग्लेडियेटर्स की इस पारी में 11 अतिरक्त रनों का भी योगदान रहा. जबकि, अंगिका एवेंजर्स की ओर से गौरव कुमार ने 3, राहुल कुमार और आशुतोष अमन ने 2-2 और सूरज कश्यप व मो. सरफराज असरफ ने एक-एक खिलाड़ी को आउट कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

पढ़ें: भागलपुर बुल्स ने गया ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया, अंकित सिंह बने मैन ऑफ द मैच

आज होंगे दो मुकाबले
इस मैच के फील्ड अंपायर सुबीर बनर्जी (CAB) और संजीव कुमार तिवारी (BCA) थे. थर्ड अंपायर प्रशांतो घोष (CAB)थे. मैच रेफरी रवि शंकर सिंह (JSCA)थे. आज 24 मार्च को दोपहर 2 बजे अंगिका एवेंजर्स बनाम भागलपुर बुल्‍स और शाम 6 बजे गया ग्लेडियेटर्स बनाम पटना पाइलटस के बीच मुकाबला होगा, जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि कौन-कौन सी टीमें 25 मार्च को टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में भिड़ेंगी.

पटना: राजधानी पटना के ऊर्जा स्टेडियम में खेले जा रहे बिहार क्रिकेट लीग के आठवें और मंगलवार के दूसरे मुकाबले में अंगिका एवेंजर्स ने गया ग्लेडियेटर्स को 108 रनों से हरा दिया. यह टूर्नामेंट में रनों के लिहाज से अब तक की सबसे बड़ी जीत है. गया ग्लेडियेटर्स ने टॉस जीता और पहले फील्डिंग करने का फैसला लिया. बल्लेबाजी को उतरी अंगिका एवेंजर्स ने महज 2 विकेट खोकर 20 ओवरों में 203 रनों का विशालकाय लक्ष्य रखा.

पढ़ें: रोमांचक मुकाबले में दरभंगा डायमंड्स ने पटना पायलट्स को 1 रन से हराया, दरभंगा फाइनल में पहुंची

अंगिका एवेंजर्स ने अपना पहला विकेट शुन्य के स्कोर पर खो दिया, लेकिन उसके बाद पहले उत्कर्ष भास्कर (92 रन, 61 गेंद, 9 चौके, 3 छक्के) ने अश्विवनी कुमार (15 रन, 23 गेंद, 1 चौका, 1 छक्का) के साथ दूसरे विकेट के लिए 42 रन और फिर सुफियान आलम (82 रन, 38 गेंद, 6 चौके, 6 छक्के) के साथ तीसरे विकेट के लिए 161 रन जोड़े और टीम के स्कोर को 200 के पार पहुंचा दिया.

स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने दी ट्राफी
उत्कर्ष को 92 रन की पारी के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया. बिहार के स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे ने उन्हें मैन ऑफ द मैच का ट्रॉफी दिया. अंगिका एवेंजर्स के इस पारी में 14 अतिरिक्त रन भी थे. गया ग्लेडियेटर्स की ओर से सबीर खान और तरुण कुमार ने एक-एक विकेट लिये.

गया ग्लेडियेटर्स की टीम 95 रन पर आउट
वहीं, 203 रनों के पहाड़ से लक्ष्य का पीछा करने उतरी गया ग्लेडियेटर्स की टीम महज 95 रन ही बना सकी और पूरी टीम 16.1 ओवरों में आउट हो गयी. गया ग्लेडियेटर्स की ओर से सर्वाधिक रन विकास यादव (27 रन ,31 गेंद, 3 चौके, 1 छक्का) ने बनाये. गया ग्लेडियेटर्स की इस पारी में 11 अतिरक्त रनों का भी योगदान रहा. जबकि, अंगिका एवेंजर्स की ओर से गौरव कुमार ने 3, राहुल कुमार और आशुतोष अमन ने 2-2 और सूरज कश्यप व मो. सरफराज असरफ ने एक-एक खिलाड़ी को आउट कर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित कर दी.

पढ़ें: भागलपुर बुल्स ने गया ग्लेडिएटर्स को 7 विकेट से हराया, अंकित सिंह बने मैन ऑफ द मैच

आज होंगे दो मुकाबले
इस मैच के फील्ड अंपायर सुबीर बनर्जी (CAB) और संजीव कुमार तिवारी (BCA) थे. थर्ड अंपायर प्रशांतो घोष (CAB)थे. मैच रेफरी रवि शंकर सिंह (JSCA)थे. आज 24 मार्च को दोपहर 2 बजे अंगिका एवेंजर्स बनाम भागलपुर बुल्‍स और शाम 6 बजे गया ग्लेडियेटर्स बनाम पटना पाइलटस के बीच मुकाबला होगा, जिसके बाद ये तय हो जाएगा कि कौन-कौन सी टीमें 25 मार्च को टूर्नामेंट के सेमी फाइनल में भिड़ेंगी.

Last Updated : Mar 24, 2021, 6:47 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.