पटना: मोकामा प्रखंड परिसर स्थित आंगनबाड़ी कार्यालय में राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस मौके पर लोगों को पौष्टिक आहार लेने की नसीहत दी गयी.
राष्ट्रीय पोषण पखवाड़ा के अवसर पर आंगनबाड़ी सेविकाओं-सहायिकाओं ने एक प्रदर्शनी स्टॉल लगा संतुलित आहार, योगा समेत स्वस्थ्य जीवन जीने का तरीका भी बताया. फल, सब्जी, दाल के उपयोग से मिलने वाले पौष्टिक तत्वों की विषय पर चर्चा की गई. समारोह में मुख्य रुप से सीडीपीओ अर्चना कुमारी ने महिलाओं को संतुलित आहार लेने और गोद भराई की रस्म अदा की.
ये भी पढ़ें: होली पर हंसी की फुहार, ETV BHARAT के साथ 'काव्य रंग' LIVE
बता दें कि कुपोषण किसी को भी हो सकता है. अगर आप नियमित रुप से पौष्टिक आहार का सेवन नहीं करते हैं तो आप भी कुपोषण का शिकार हो सकते हैं. कुपोषण एक गंभीर स्थिति है. यदि आपको प्रोटीन कार्बोहाइड्रेट, वसा, विटामिन और खनिजों सहित पर्याप्त पोषक तत्व नहीं मिलते हैं तो आप कुपोषण से पीड़ित हो सकते हैं.