पटना: मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी अपनी शिकायतों को लेकर महिला आयोग पहुंची. उन्होंने महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा से करीब आधे घंटे तक बंद कमरे में बात की है. मुंगेर से कांग्रेस की टिकट पर लोकसभा चुनाव लड़ने वाली नीलम देवी ने बाढ़ की एएसपी लिपि सिंह के ऊपर अभद्र व्यवहार और अनंत सिंह के सरकारी आवास में सीसीटीवी तोड़ने का आरोप लगाया है.
अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी की शिकायत के दिए गए आवेदन को अध्यक्ष दिलमणि मिश्रा ने स्वीकार कर लिया है. उन्होंने नीलम देवी को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है. नीलम देवी ने आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि पुलिस बेवजह उनके पति और उनको परेशान कर रही है. सरकार में बैठे कुछ लोगों के इशारे पर मेरे पति के पैतृक आवास पर एके-47 रख, मेरे प्रतिद्वंदी मेरे पति को फंसाने की कोशिश कर रहे हैं.
मेरे साथ किया गया अभद्र व्यवहार- नीलम
अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने आयोग से शिकायत करते हुए कहा है कि 17 अगस्त की रात बाढ़ एएसपी लिपि सिंह ने पूरे दलबल के साथ उनके पटना के एक मॉल रोड स्थित सरकारी आवास पर छापेमारी की. इस दौरान लिपि सिंह ने घर में मौजूद सदस्यों और खुद अनंत सिंह की पत्नी के साथ अभद्र व्यवहार किया. उन्होंने कहा कि वो एक शुगर की पेशेंट हैं. उसके बावजूद भी छापेमारी करने आई पुलिस की टीम ने उन्हें 3 घंटे तक खड़ा रहने का आदेश दिया. यह कहीं न कहीं मानवाधिकार का हनन है.
वहीं, नीलम देवी ने विवेका पहलवान के समर्थकों के वायरल वीडियो मामले पर कहा कि मेरे पति के पैतृक आवास पर एके-47 रखवा कर हमारे प्रतिद्वंद्वियों ने हमारे पति को फंसा दिया. विवेका पहलवान के समर्थकों का एके-47 दिखा रहे हैं, जिसका साक्ष्य होने के बावजूद भी पुलिस उन्हें गिरफ्तार नहीं कर रही है.