पटनाः भागलपुर जेल में बंद मोकामा के बाहुबली विधायक अनंत सिंह विधानसभा के शीतकालीन सत्र में भाग लेने पटना पहुंचे, जहां वो सदन की कार्यवाही में भाग लेंगे और अपने आप को निर्दोष साबित करने के लिए सरकार को घेरने की कोशिश करेंगे.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5169218_patna3.jpg)
विधानसभा पहुंचे अनंत सिंह
सदन के शीतकालीन सत्र की कार्यवाही में भाग लेने के लिए मोकामा के विधायक अनंत सिंह दोपहर बाद भागलपुर से पटना पहुंचे, जहां से उन्हें सीधे विधानसभा लाया गया. यहां वो विधानसभा की कार्यवाही में शामिल होंगे.
'मुझे सरकार ने फंसाया है'
सदन की कार्यवाही में भाग लेने विधानसभा पहुंचे विधायक अनंत सिंह ने कहा कि मुझे सरकार ने फंसाया है, इसे मैं सदन में उठाऊंगा मैं किसी से नहीं डरता हूं, अगर नीतीश कुमार भी सामने रहेंगे तो मामले को मैं उठाऊंगा क्योंकि सरकार ने ही मुझे फंसाया है.
![patna](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/5169218_patna.jpg)
'सदन के अंदर करेंगे खुलासा'
अनंत सिंह लगातार कहते रहे हैं कि सरकार ने जिस प्रकार से उन्हें फंसाया है, इसका खुलासा सदन के अंदर करेंगे. आज जब कार्यवाही में भाग लेने पहुंचे हैं तो फिर इस बात को दोहराया कि पूरे मामले को उठाउंगा. अब देखना है कि सदन की कार्यवाही शुरू होने पर अनंत सिंह अपना मामला किस ढंग से उठाते हैं और सरकार पर क्या आरोप लगाते हैं.
ये भी पढ़ेंः विधानपरिषद में विपक्ष का कार्य स्थगन प्रस्ताव, लाठीचार्ज और पटना जलजमाव पर सरकार को घेरा
आर्म्स एक्ट मामले में जेल में हैं बंद
बता दें कि बाहुबली विधायक अनंत सिंह इन दिनों आर्म्स एक्ट मामले में जेल की सजा काट रहे हैं. उन्हें पिछले महीने पटना के बेउर जेल से भागलपुर शिफ्ट किया गया था.