लखनऊ/पटना: कोचिंग संस्थान के संचालक आनंद कुमार की बायोपिक फिल्म सुपर-30 को बिहार और राजस्थान में टैक्स फ्री कर दिया गया है. इसके बाद आनंद कुमार ने यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ से मिलकर यूपी में भी फिल्म को टैक्स फ्री करने का निवेदन किया है.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उनके सरकारी आवास पर सुपर-30 के संस्थापक आनंद कुमार ने मुलाकात की थी. इस मौके पर मुख्यमंत्री ने आनंद कुमार के जीवन पर बनी फिल्म की सराहना की. सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि ये फिल्म दृढ़ निश्चय और शानदार विल पावर का एक बेहतरीन उदाहरण है.
-
गिरिराज सिंह ने कहा-'साजिश करने वालों से कह दो चिंगारी का खेल बुरा होता है'#NitishKumar #GirirajSingh https://t.co/iQHEvJMzUR
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 19, 2019 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">गिरिराज सिंह ने कहा-'साजिश करने वालों से कह दो चिंगारी का खेल बुरा होता है'#NitishKumar #GirirajSingh https://t.co/iQHEvJMzUR
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 19, 2019गिरिराज सिंह ने कहा-'साजिश करने वालों से कह दो चिंगारी का खेल बुरा होता है'#NitishKumar #GirirajSingh https://t.co/iQHEvJMzUR
— Etv Bihar (@etvbharatbihar) July 19, 2019
सीएम योगी ने कहा, 'इसमें दिखाया गया है कि तमाम मुश्किलों के बावजूद भी सफलता को हासिल किया जा सकता है. हमें ऐसी फिल्मों से प्रेरणा लेनी चाहिए और समाज के युवाओं में एजुकेशन के महत्व को लेकर जागरूक करना चाहिए.'
आनंद कुमार ने सीएम योगी आदित्यनाथ से फिल्म को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री करने का अनुरोध किया. बिहार सरकार इस फिल्म को टैक्स फ्री कर चुकी है. इसका शुक्रिया अदा करने 16 जुलाई को फिल्म में मुख्य भूमिका में नज़र आए अभिनेता ऋतिक रोशन डिप्टी सीएम सुशील मोदी से मिले थे.