ETV Bharat / state

चिंगारी से लगी भीषण आग, 25000 का पशु चारा हुआ खाक - munger news

मुंगेर में कचरे से उठी चिंगाड़ी से भीषण आग लग गई. इस आग से 25000 रुपये मूल्य का पशु चारा जलकर खाक हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. ग्रामीणों ने भी भरपूर सहयोग किया.

munger
चिंगारी से लगी भीषण आग
author img

By

Published : Mar 27, 2021, 9:45 AM IST

मुंगेर: जिले के हरपुर थाना क्षेत्र में जलते हुए कचरे से उठी चिंगाड़ी से भीषण आग लग गई. इस हादसे में लगभग 25 हजार रुपये मूल्य का मवेशी चारा जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

मुंगेर
चिंगारी से लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें... एक के बाद एक करीब 12 सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग, कई AK-47 जलकर खाक

क्या था मामला ?
दरअसल, मामला यह था कि बेलसिहमा निवासी रामजीवन यादव और मुलो यादव अपने मवेशियों के चारे के लिए खेत में पुआल का टाल लगा कर रखे थे. बगल में कचरा जल रहा था. उसकी एक चिंगारी से रामजीवन यादव के टाल में आग लग गयी और देखते ही देखते मुलो यादव के पुआल को भी आगोश में ले लिया.

ये भी पढ़ें...पटना: कसारा NH के पास चलते ट्रक में लगी आग

मौके पर पहुंची दमकल की बड़ी गाड़ी
जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा होकर आग बुझाने में जुट गये. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आनन-फानन में ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इसकी सुचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की बड़ी गाड़ी, 6 सदस्यीय टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.

'धान की कटनी के बाद हम लोगों ने पशु चारा के लिए खेत में पुआल का बड़ा सा टाल लगा कर रखा था. अब सारा पुआल जल गया. हम लोगों को लगभग 25 हजार मूल्य की क्षति हुई है. पशुओं के लिए चारा की भी अब दिक्कत होगी. अब हमें चारा बाहर से खरीदना होगा. आग ने पशु चारा को जलाकर खाक कर दिया'.- मूलो यादव, ग्रामीण

मुंगेर: जिले के हरपुर थाना क्षेत्र में जलते हुए कचरे से उठी चिंगाड़ी से भीषण आग लग गई. इस हादसे में लगभग 25 हजार रुपये मूल्य का मवेशी चारा जलकर राख हो गया. मौके पर पहुंची दमकल की गाड़ियों के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया.

मुंगेर
चिंगारी से लगी भीषण आग

ये भी पढ़ें... एक के बाद एक करीब 12 सिलेंडर फटने से लगी भयंकर आग, कई AK-47 जलकर खाक

क्या था मामला ?
दरअसल, मामला यह था कि बेलसिहमा निवासी रामजीवन यादव और मुलो यादव अपने मवेशियों के चारे के लिए खेत में पुआल का टाल लगा कर रखे थे. बगल में कचरा जल रहा था. उसकी एक चिंगारी से रामजीवन यादव के टाल में आग लग गयी और देखते ही देखते मुलो यादव के पुआल को भी आगोश में ले लिया.

ये भी पढ़ें...पटना: कसारा NH के पास चलते ट्रक में लगी आग

मौके पर पहुंची दमकल की बड़ी गाड़ी
जानकारी मिलते ही ग्रामीण मौके पर इकठ्ठा होकर आग बुझाने में जुट गये. लेकिन आग पर काबू नहीं पाया जा सका. आनन-फानन में ग्रामीणों ने दमकल विभाग को इसकी सुचना दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची दमकल की बड़ी गाड़ी, 6 सदस्यीय टीम और ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया जा सका.

'धान की कटनी के बाद हम लोगों ने पशु चारा के लिए खेत में पुआल का बड़ा सा टाल लगा कर रखा था. अब सारा पुआल जल गया. हम लोगों को लगभग 25 हजार मूल्य की क्षति हुई है. पशुओं के लिए चारा की भी अब दिक्कत होगी. अब हमें चारा बाहर से खरीदना होगा. आग ने पशु चारा को जलाकर खाक कर दिया'.- मूलो यादव, ग्रामीण

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.