पटना: जहां एक तरफ लोग कोरोना से परेशान हैं, तो वहीं दूसरी तरफ पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिहारी पथ में अचानक बर्फ फैक्ट्री से अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा. जानकारी मुताबिक, विस्फोट के बाद फैक्ट्री से अमोनिया गैस लीकेज होने लगी. इसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई.
मौके पर पहुंची पुलिस ने इलाके को खाली करा दिया है. लोगों को उनके घरों से बाहर रहने की सलाह दे दी गई है. दरअसल, जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के सामने बिहारी पथ में काफी दिनों से एक बर्फ फैक्ट्री बंद पड़ी थी. इसी फैक्ट्री से गैस का रिसाव होने लगा.
इस गैस रिसाव के बाद लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी. सूचना ये भी है कि कुछ बच्चे बेहोश हो गए, जिसके बाद इलाके में अफरा तफरी मच गई.
सुधारा गया गैस लीकेज
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी. मौके पर प्रशासनिक अधिकारियों के साथ-साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी जा पहुंची. गैस लीकेज को सुधार दिया गया है. जक्कनपुर थाने के एएसआई आरएस पांडेय ने बताया कि फैक्ट्री काफी दिनों से बंद थी. यहां से अमोनियम गैस का रिसाव हो रहा था, जो कि खतरनाक मानी जाती है.