मसौढ़ी: कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष की नवमी तिथि पर अक्षय नवमी मनाई जाती है. राजधानी पटना से सटे मसौढ़ी के विभिन्न जगहों पर महिलाओं ने आंवले के वृक्ष की पूजा की. ऋग्वेद में बताया गया है कि इसी दिन से सतयुग आरंभ हुआ था, इसलिए इस दिन व्रत, पूजा और तर्पण का विशेष महत्व माना जाता है. आंवला नवमी को लेकर माना जाता है कि इस दिन भगवान श्री कृष्ण ने वृंदावन गोकुल की गलियां छोड़कर मथुरा प्रस्थान किया था. इस दिन से वृंदावन की परिक्रमा भी आरंभ हो जाती है.
आज के दिन पूजा करने का है खास महत्व: अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष में भगवान श्री विष्णु का वास होता है. अक्षय नवमी के दिन आंवला की पूजा करने से सुख, संपन्नता, सफलता और उत्तम सेहत का वरदान मिलता है. श्री राम जानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर के पुजारी गोपाल पांडे ने कहा कि आंवला पूजा के दिन आंवले के पेड़ में अक्षय नवमी से लेकर देव उत्थान तक श्री हरि विष्णु का वास होता है. अक्षय नवमी पर आंवले के वृक्ष के नीचे सभी महिलाएं पूजा अर्चना कर भतुआ के रूप में गुप्त दान करती हैं.
आंवला खाने से होता कई लाभ: आज के दिन किए गए गुप्त दान का कभी क्षय नहीं होता है इसलिए इसे अक्षय नवमी कहा जाता है. आयुर्वेदिक महत्व के अलावा आंवाले का धार्मिक महत्व भी है. आंवला को अमरता का फल भी कहा जाता है. इस दिन आंवाले का सेवन करने से सेहत का वरदान मिलता है. कहते हैं कि आंवला के वृक्ष के नीचे भोजन करने से उत्तम स्वास्थ्य की प्राप्ति होती है.
"इस दिन अवल के वृक्ष के पास विशेष तरह की पूजा उपासना की जाती है और अक्षय नवमी की कथा सुनने की परंपरा है. अक्षय नवमी के दिन आंवले के वृक्ष में भगवान श्री विष्णु का वास होता है."-गोपाल पांडे, श्री राम जानकी ठाकुरवाड़ी मंदिर, मसौढ़ी
ये भी पढ़ें-
21 November Panchang : आज है अक्षय नवमी, मित्रों से मिलने के लिए श्रेष्ठ है ये नक्षत्र