ETV Bharat / state

Patna News : IAS सुधीर कुमार के समर्थन में उतरे पूर्व आईपीएस अमिताभ दास, DGP को लिखा खत

पूर्व आईपीएस अमिताभ दास आईएएस अधिकारी सुधीर कुमार के समर्थन में उतर आए हैं. अमिताभ दास ने डीजीपी को पत्र लिखकर सुधीर कुमार के आवेदन पर एससीएसटी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है.

सुधीर कुमार के समर्थन में उतरे अमिताभ दास
सुधीर कुमार के समर्थन में उतरे अमिताभ दास
author img

By

Published : Jul 18, 2021, 7:57 AM IST

पटना : बिहार के सीनियर आईएएस सुधीर कुमार (IAS) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सुधीर कुमार ने सरकार में बैठे कुछ बड़े लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. सुधीर कुमार के समर्थन में पूर्व आईपीएस (IPS) अमितभा दास उतर आये हैं. उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर सुधीर कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है

इसे भी पढ़ें : Darbhanga Blast Case: मास्टरमाइंड सलीम से बेऊर जेल में NIA की टीम आज भी करेगी पूछताछ

दरअसल, सीनियर आईएएस सुधीर कुमार शनिवार को अचानक एससीएसटी ( SC-ST ) थाने पहुंच गये और सरकार में बैठे कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दे दिया. वहीं उनके आवेदन को थानेदार ने दर्ज करने से मना कर दिया कि आवेदन अंग्रेजी में है. उन्हें अंग्रेजी समझ में नहीं आती काफी हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका.

पूर्व आईपीएस अमिताभ दास सुधीर कुमार के समर्थन में उतर आए हैं. अमिताभ दास ने डीजीपी को पत्र लिखकर सुधीर कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है. अमिताभ दास ने कहा है कि सुधीर कुमार के आरोपों की जांच होनी चाहिए. पुलिस अधिकारी को तत्काल एफआईआर दर्ज करना चाहिए.

बता दें कि सुधीर कुमार के BSSC अध्यक्ष रहते हुए 2014 में इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिस मामले में 2017 में इनको निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया था. इन्हें तीन वर्ष से अधिक की सजा भी हुई थी. सुधीर कुमार 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. बीएसएससी के अलावा वह गृह विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. फिलहाल वह सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त के पद पर नियुक्त हैं.

इसे भी पढ़ें : CM नीतीश के खिलाफ दर्ज नहीं हो पायी FIR, IAS ने कहा- 'नीचे से ऊपर तक सबका नाम है...'

बता दें कि बीएसएससी (BSSC ) प्रथम संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के लिए आवेदन शुरू की गई थी. इस परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. यह परीक्षा 2016 में आयोजित की गई थी. लेकिन पेपर लीक होने से परीक्षा को रद्द कर 2018 में 8, 9 और 10 दिसंबर को आयोजित कराई गई थी. वहीं परीक्षा रिजल्ट 14 फरवरी 2020 में घोषित किया गया था.

पटना : बिहार के सीनियर आईएएस सुधीर कुमार (IAS) एक बार फिर सुर्खियों में हैं. सुधीर कुमार ने सरकार में बैठे कुछ बड़े लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने के लिए आवेदन दिया है. सुधीर कुमार के समर्थन में पूर्व आईपीएस (IPS) अमितभा दास उतर आये हैं. उन्होंने डीजीपी को पत्र लिखकर सुधीर कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है

इसे भी पढ़ें : Darbhanga Blast Case: मास्टरमाइंड सलीम से बेऊर जेल में NIA की टीम आज भी करेगी पूछताछ

दरअसल, सीनियर आईएएस सुधीर कुमार शनिवार को अचानक एससीएसटी ( SC-ST ) थाने पहुंच गये और सरकार में बैठे कुछ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करने को लेकर आवेदन दे दिया. वहीं उनके आवेदन को थानेदार ने दर्ज करने से मना कर दिया कि आवेदन अंग्रेजी में है. उन्हें अंग्रेजी समझ में नहीं आती काफी हाई वोल्टेज ड्रामे के बाद भी प्राथमिकी दर्ज नहीं हो सका.

पूर्व आईपीएस अमिताभ दास सुधीर कुमार के समर्थन में उतर आए हैं. अमिताभ दास ने डीजीपी को पत्र लिखकर सुधीर कुमार के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज कराने का अनुरोध किया है. अमिताभ दास ने कहा है कि सुधीर कुमार के आरोपों की जांच होनी चाहिए. पुलिस अधिकारी को तत्काल एफआईआर दर्ज करना चाहिए.

बता दें कि सुधीर कुमार के BSSC अध्यक्ष रहते हुए 2014 में इंटर स्तरीय संयुक्त परीक्षा का पेपर लीक हुआ था, जिस मामले में 2017 में इनको निलंबित करते हुए गिरफ्तार किया गया था. इन्हें तीन वर्ष से अधिक की सजा भी हुई थी. सुधीर कुमार 1988 बैच के आईएएस अधिकारी रहे हैं. बीएसएससी के अलावा वह गृह विभाग के प्रधान सचिव की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं. फिलहाल वह सामान्य प्रशासन विभाग में मुख्य जांच आयुक्त के पद पर नियुक्त हैं.

इसे भी पढ़ें : CM नीतीश के खिलाफ दर्ज नहीं हो पायी FIR, IAS ने कहा- 'नीचे से ऊपर तक सबका नाम है...'

बता दें कि बीएसएससी (BSSC ) प्रथम संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2014 के लिए आवेदन शुरू की गई थी. इस परीक्षा के लिए लगभग 18 लाख अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था. यह परीक्षा 2016 में आयोजित की गई थी. लेकिन पेपर लीक होने से परीक्षा को रद्द कर 2018 में 8, 9 और 10 दिसंबर को आयोजित कराई गई थी. वहीं परीक्षा रिजल्ट 14 फरवरी 2020 में घोषित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.