पटनाः राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने गृह मंत्री अमित शाह के उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में 300 सीट पर बीजेपी के जीत का दावा किया है. उन्होंने कहा है कि बीजेपी के कार्यकर्ता निराश नहीं हो नेता निराश नहीं हों, यही सोचकर अमित शाह ऐसा बयान दे रहे हैं उन्हे भी पता है कि होना क्या है. उन्होंने कहा कि अमित शाह ने हिमाचल में जीत का दावा किया फेल हुए, कर्नाटक में दावा किया फेल हुए. इस बार भी उनका दावा फेल होगा.
ये भी पढे़ंः Opposition Unity: 'बेंगलुरु में विपक्षी एकता देखकर घबरा गई BJP', RJD प्रवक्ता का बड़ा दावा
"जिस तरह देश में मंहगाई बढ़ी है. डीजल पेट्रोल गैस की कीमत में उछाल है. जनता परेशान है जनता का गुस्सा उन्हें झेलना ही होगा और जनता ने इस बार इस तानाशाह सरकार को वोट के माध्यम से जवाब देने का मन बना लिया है. अगले लोकसभा चुनाव में बीजेपी सौ सीट पर सिमट जाएगी"- मृत्युंजय तिवारी, राजद प्रवक्ता
'मोदी सरकार तानाशाही पर उतर गई है': वहीं, उन्होंने संसद भवन के उद्घाटन को लेकर कहा कि संविधान को अगर हम देखें तो इस आधार पर नए संसद भवन का उद्घाटन राष्ट्रपति महोदया से ही केंद्र सरकार को कराना चाहिए था ये बात तमाम विपक्षी पार्टी कह रही है, तो फिर प्रधानमंत्री जी को इन बातों पर गौर करना चाहिए. लेकिन बीजेपी उस कार्यक्रम को भी अपने ढंग से कर रही है. पूरे कार्यक्रम को बीजेपी मय करना चाहती है जो कहीं से उचित नहीं है. हम समझते हैं कि इस कार्यक्रम को लेकर भी मोदी सरकार तानाशाही पर उतर गई है और मनमानी कर रही है जो कहीं से भी उचित नहीं है.