ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'बिहार में खिसक रही BJP की जमीन, इसी डर से बार-बार आ रहे हैं अमित शाह'- तेजस्वी यादव

आज बिहार में बड़ी राजनीतिक सरगर्मी है. अमित शाह एक बार फिर बिहार आए हैं. जिसे लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा है कि अमित शाह को बिहार की जनता की कोई परवाह नहीं है. वह सिर्फ बिहार में राजनीति करने ही आते हैं, क्योंकि उन्हें पता है कि बिहार में उनका वोट बैंक खिसक रहा है, इसी बात से वह डर गए हैं. यही वजह है कि वह बार-बार दौरा कर रहे हैं.

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव
author img

By

Published : Feb 25, 2023, 12:30 PM IST

Updated : Feb 25, 2023, 4:02 PM IST

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटनाः गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अमित शाह जब-जब आते हैं जुमले बोल कर जाते हैं और उनकी जुमलेबाजी बिहार की जनता खूब समझती है. तेजस्वी ने ये भी कहा कि बीजेपी को अपने इंटरनल सर्वे में पता चला है कि बिहार में उनका वोट बैंक खिसक रहा है, यही कारण है कि वह बार बार दौरा करते हैं. उन्हें किसानों, युवाओं और गरीबों की परवाह नहीं है. कभी भी रोजगार की बात नहीं करते हैं. वह सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर वोट बटोरने का काम कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता उनकी बातों को समझ गई है. बहुत जल्द ही उन्हें वोट के माध्यम से जवाब देगी.

ये भी पढ़ेंः Amit Shah in Bihar : बिहार दौरे पर अमित शाह, 'मिशन 40' का करेंगे आगाज

"भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म के नाम पर जुमलेबाजी करके लोगों को ठग रही है और कहीं ना कहीं वैसे लोगों को हम समझाने की कोशिश महारैली के दौरान करेंगे. बिहार में बीजेपी का वोट बैंक खिसक रहा है, इसलिए वो बार-बार दौरा करते हैं उन्हें किसानों की परवाह नहीं है. गरीबों की परवाह नहीं है ना ही युवाओं की पहवाह है. वह सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर वोट बटोरने का काम कर रहे हैं"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

'बिहार का विकास हो हम यही चाहते हैं' : तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि हमलोग सिर्फ बिहार का विकास करना ही जानते हैं. हमें न मुख्यमंत्री पद की चिंता है ना ही महागठबंधन से किसी लोग को प्रधानमंत्री बनना है. जिन बातों को बीजेपी के लोग बोलते हैं. हम उन्हें सिरे से खारिज कर रहे हैं. हम चाहते हैं सिर्फ और सिर्फ बिहार का विकास हो और यह भी निश्चित है कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा होगा. इसीलिए हम लोग चाहते हैं कि बिहार आगे बढ़े जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने के बाद संविधान खतरे में पड़ गया है, उसे बचाने के लिए यह हमारी रैली है.

'जो 2014 में गद्दी पर आए थे वह 2024 में नहीं आएंगे' : तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों को समझाएंगे बुझायेंगे कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म के नाम पर जुमलेबाजी करके लोगों को ठग रही है. वैसे लोगों को हम समझाने की कोशिश महारैली के दौरान करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग एक साथ हैं. एक साथ जा रहे हैं, पूर्णिया में रैली को संबोधित करना है और हमें उम्मीद है जो बात हम लोगों के बीच रखेंगे लोगों को समझ में आएगी. इस बार हमारा एक उद्देश्य है कि जो लोग वर्ष 2014 में गद्दी पर आए थे वह 2024 में नहीं आएंगे. इसी उद्देश्य को लेकर हम लोग एकजुट हुए हैं,

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव

पटनाः गृह मंत्री अमित शाह आज बिहार दौरे पर हैं. इसे लेकर उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने कहा है कि अमित शाह जब-जब आते हैं जुमले बोल कर जाते हैं और उनकी जुमलेबाजी बिहार की जनता खूब समझती है. तेजस्वी ने ये भी कहा कि बीजेपी को अपने इंटरनल सर्वे में पता चला है कि बिहार में उनका वोट बैंक खिसक रहा है, यही कारण है कि वह बार बार दौरा करते हैं. उन्हें किसानों, युवाओं और गरीबों की परवाह नहीं है. कभी भी रोजगार की बात नहीं करते हैं. वह सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर वोट बटोरने का काम कर रहे हैं, लेकिन बिहार की जनता उनकी बातों को समझ गई है. बहुत जल्द ही उन्हें वोट के माध्यम से जवाब देगी.

ये भी पढ़ेंः Amit Shah in Bihar : बिहार दौरे पर अमित शाह, 'मिशन 40' का करेंगे आगाज

"भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म के नाम पर जुमलेबाजी करके लोगों को ठग रही है और कहीं ना कहीं वैसे लोगों को हम समझाने की कोशिश महारैली के दौरान करेंगे. बिहार में बीजेपी का वोट बैंक खिसक रहा है, इसलिए वो बार-बार दौरा करते हैं उन्हें किसानों की परवाह नहीं है. गरीबों की परवाह नहीं है ना ही युवाओं की पहवाह है. वह सिर्फ धर्म और जाति के नाम पर वोट बटोरने का काम कर रहे हैं"- तेजस्वी यादव, उपमुख्यमंत्री

'बिहार का विकास हो हम यही चाहते हैं' : तेजस्वी यादव ने मीडिया से कहा कि हमलोग सिर्फ बिहार का विकास करना ही जानते हैं. हमें न मुख्यमंत्री पद की चिंता है ना ही महागठबंधन से किसी लोग को प्रधानमंत्री बनना है. जिन बातों को बीजेपी के लोग बोलते हैं. हम उन्हें सिरे से खारिज कर रहे हैं. हम चाहते हैं सिर्फ और सिर्फ बिहार का विकास हो और यह भी निश्चित है कि बिहार के विकास के बिना देश का विकास अधूरा होगा. इसीलिए हम लोग चाहते हैं कि बिहार आगे बढ़े जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी को सत्ता में आने के बाद संविधान खतरे में पड़ गया है, उसे बचाने के लिए यह हमारी रैली है.

'जो 2014 में गद्दी पर आए थे वह 2024 में नहीं आएंगे' : तेजस्वी ने कहा कि हम लोगों को समझाएंगे बुझायेंगे कि किस तरह से भारतीय जनता पार्टी जाति और धर्म के नाम पर जुमलेबाजी करके लोगों को ठग रही है. वैसे लोगों को हम समझाने की कोशिश महारैली के दौरान करेंगे. उन्होंने कहा कि हम सभी लोग एक साथ हैं. एक साथ जा रहे हैं, पूर्णिया में रैली को संबोधित करना है और हमें उम्मीद है जो बात हम लोगों के बीच रखेंगे लोगों को समझ में आएगी. इस बार हमारा एक उद्देश्य है कि जो लोग वर्ष 2014 में गद्दी पर आए थे वह 2024 में नहीं आएंगे. इसी उद्देश्य को लेकर हम लोग एकजुट हुए हैं,

Last Updated : Feb 25, 2023, 4:02 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.