ETV Bharat / state

कोरोना काल में एंबुलेंस तैयार! स्वास्थ्य विभाग का दावा- मरीजों के लिए है नि:शुल्क व्यवस्था

author img

By

Published : Aug 30, 2020, 2:37 PM IST

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक (ईडी) मनोज कुमार बताते हैं कि राज्य में एंबुलेंस पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है और जरूरत होने पर प्राइवेट एंबुलेंस को भी किराए पर लिया जा रहा है. 102 एंबुलेंस राज्य में कुल 1111 उपलब्ध है. 27 , 17.3

bihar a
bihar a

पटनाः कोरोना महामारी के बाद राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदल चुकी है. कल तक जहां आम मरीजों को सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस उपलब्ध कराने को लेकर लगातार तंत्र पर सवाल उठते थे. अब कोरोना मरीजों के लिये भी एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था करना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है.

पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है एंबुलेंस
इस मामले में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक (ईडी) मनोज कुमार बताते हैं कि राज्य में एंबुलेंस पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है और जरूरत होने पर प्राइवेट एंबुलेंस को भी किराए पर लिया जा रहा है. 102 एंबुलेंस राज्य में कुल 1111 उपलब्ध है. इसके अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए अब तक राज्य में तकरीबन 130 निजी एंबुलेंस को भी किराए पर लिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना मरीजों को दी जा रही प्राथमिकता
मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के पूर्व सभी एंबुलेंस सामान्य और गंभीर रोगियों की सेवा में लगे थे. लेकिन अब कोरोना मरीजों को प्राथमिकता देकर एंबुलेंस सेवाएं दी जा रही है. कोरोना के कारण एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य के सभी डीएम को निजी एंबुलेंस किराए पर लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. कोरोना मरीज को 102 या सरकारी संस्थानों की ओर से दिए गए एंबुलेंस बिल्कुल निःशुल्क होते हैं.

bihar a
स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार

कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा बिल्कुल मुफ्त
एंबुलेंस सेवा के बारे में 102 एंबुलेंस सर्विस के ड्राइवर सत्येंद्र सिंह बताते हैं, कि कोरोना मरीज को एंबुलेंस सेवा बिल्कुल मुफ्त में दी जाती है. मरीज को लाने ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस उपलब्ध है. पीएमसीएच में तैनात एंबुलेंस अगर कम पड़ जाते हैं, तो अन्य जगहों से एंबुलेंस की व्यवस्था की जाती है.

bihar a
एंबुलेंस चालक

एंबुलेंस को किया जाता है सैनिटाइज
102 एंबुलेंस के ड्राइवर लव कुमार बताते हैं कि कोरोना मरीजों को लाने के लिए तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं और पीपीई किट पहन कर ही एंबुलेंस सेवा दी जा रही है. वहीं निजी एंबुलेंस चालक संटू कुमार का कहना है कि मरीजों की संख्या कोरोना महामारी में आधे से भी कम हो गई है. कोरोना मरीजों को निजी एंबुलेंस से नहीं लाया जाता है. किसी भी मरीज को सेवा देने से पहले और बाद में एंबुलेंस को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाता है.

bihar a
एंबुलेंस चालक
जिलावार एंबुलेंस की स्थिति राज्य में अभी 1111 एंबुलेंस सर्विस उपलब्ध है. इसके अलावा 126 निजी एंबुलेंस भी सरकार की ओर से किराए पर लिए गए हैं.
सरकारी एम्बुलेंस निजी एम्बुलेंस
अररिया2404
अरवल11 00
औरंगाबाद 26 11
बांका 25 00
बेगूसराय 34 10
भागलपुर 32 02
भोजपुर25 00
बक्सर 2504
दरभंगा 4000
पू. चंपारण 4500
गया 43 04
गोपालगंज 25 06
जमुई 18 03
जहानाबाद18 06
कैमूर 20 02
कटिहार 34 02
खगड़िया1801
किशनगंज 20 00
लखिसराय 16 00
मधेपुरा 2702
मधुबनी 35 00
मुंगेर 18 03
मुजफ्फरपुर58 00
नालंदा 26 00
नवादा 23 00
पटना 82 00
पूर्णिया 21 10
रोहतास 26 02
सहरसा 18 01
समस्तीपुर 42 03
सारण 3810
शेखपुरा 12 06
शिवहर 13 00
सीतामढ़ी 33 10
सिवान 32 04
सुपौल 24 09
प. चंपारण 37 03

पटनाः कोरोना महामारी के बाद राज्य के स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह से बदल चुकी है. कल तक जहां आम मरीजों को सरकारी अस्पतालों में एंबुलेंस उपलब्ध कराने को लेकर लगातार तंत्र पर सवाल उठते थे. अब कोरोना मरीजों के लिये भी एंबुलेंस सेवा की व्यवस्था करना स्वास्थ्य विभाग के लिए बड़ी चुनौती है.

पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है एंबुलेंस
इस मामले में राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक (ईडी) मनोज कुमार बताते हैं कि राज्य में एंबुलेंस पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है और जरूरत होने पर प्राइवेट एंबुलेंस को भी किराए पर लिया जा रहा है. 102 एंबुलेंस राज्य में कुल 1111 उपलब्ध है. इसके अलावा कोरोना महामारी को देखते हुए अब तक राज्य में तकरीबन 130 निजी एंबुलेंस को भी किराए पर लिया गया है.

देखें पूरी रिपोर्ट

कोरोना मरीजों को दी जा रही प्राथमिकता
मनोज कुमार ने बताया कि कोरोना महामारी के पूर्व सभी एंबुलेंस सामान्य और गंभीर रोगियों की सेवा में लगे थे. लेकिन अब कोरोना मरीजों को प्राथमिकता देकर एंबुलेंस सेवाएं दी जा रही है. कोरोना के कारण एंबुलेंस की संख्या बढ़ाने के लिए राज्य के सभी डीएम को निजी एंबुलेंस किराए पर लेने के लिए अधिकृत कर दिया गया है. कोरोना मरीज को 102 या सरकारी संस्थानों की ओर से दिए गए एंबुलेंस बिल्कुल निःशुल्क होते हैं.

bihar a
स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार

कोरोना मरीजों के लिए एंबुलेंस सेवा बिल्कुल मुफ्त
एंबुलेंस सेवा के बारे में 102 एंबुलेंस सर्विस के ड्राइवर सत्येंद्र सिंह बताते हैं, कि कोरोना मरीज को एंबुलेंस सेवा बिल्कुल मुफ्त में दी जाती है. मरीज को लाने ले जाने के लिए पर्याप्त संख्या में एंबुलेंस उपलब्ध है. पीएमसीएच में तैनात एंबुलेंस अगर कम पड़ जाते हैं, तो अन्य जगहों से एंबुलेंस की व्यवस्था की जाती है.

bihar a
एंबुलेंस चालक

एंबुलेंस को किया जाता है सैनिटाइज
102 एंबुलेंस के ड्राइवर लव कुमार बताते हैं कि कोरोना मरीजों को लाने के लिए तमाम सुरक्षा के इंतजाम किए जाते हैं और पीपीई किट पहन कर ही एंबुलेंस सेवा दी जा रही है. वहीं निजी एंबुलेंस चालक संटू कुमार का कहना है कि मरीजों की संख्या कोरोना महामारी में आधे से भी कम हो गई है. कोरोना मरीजों को निजी एंबुलेंस से नहीं लाया जाता है. किसी भी मरीज को सेवा देने से पहले और बाद में एंबुलेंस को पूरी तरह से सैनिटाइज किया जाता है.

bihar a
एंबुलेंस चालक
जिलावार एंबुलेंस की स्थिति राज्य में अभी 1111 एंबुलेंस सर्विस उपलब्ध है. इसके अलावा 126 निजी एंबुलेंस भी सरकार की ओर से किराए पर लिए गए हैं.
सरकारी एम्बुलेंस निजी एम्बुलेंस
अररिया2404
अरवल11 00
औरंगाबाद 26 11
बांका 25 00
बेगूसराय 34 10
भागलपुर 32 02
भोजपुर25 00
बक्सर 2504
दरभंगा 4000
पू. चंपारण 4500
गया 43 04
गोपालगंज 25 06
जमुई 18 03
जहानाबाद18 06
कैमूर 20 02
कटिहार 34 02
खगड़िया1801
किशनगंज 20 00
लखिसराय 16 00
मधेपुरा 2702
मधुबनी 35 00
मुंगेर 18 03
मुजफ्फरपुर58 00
नालंदा 26 00
नवादा 23 00
पटना 82 00
पूर्णिया 21 10
रोहतास 26 02
सहरसा 18 01
समस्तीपुर 42 03
सारण 3810
शेखपुरा 12 06
शिवहर 13 00
सीतामढ़ी 33 10
सिवान 32 04
सुपौल 24 09
प. चंपारण 37 03
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.