पटना: वो गाना तो आपने सुना ही होगा- 'जाना था जापान पहुंच गए चीन समझ गए ना...' इसी गाने की धुन पर भारतीय रेल भी रफ्तार भर रही है. जाना कहीं था और पहुंच कहीं जा रही है. दरअसल, गुवाहाटी से जम्मूतवी जा रही 15653 अप अमरनाथ एक्सप्रेस (Amarnath Express Lost way) तड़के अपना रास्ता भूल गई. गाड़ी को बरौनी से खुलने के बाद समस्तीपुर जाना था लेकिन विद्यापतिनगर पहुंच गई.
यह भी पढ़ें: DRM ने किया पटना जंक्शन का निरीक्षण, अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीआरएम ने दिए जांच के आदेश: इस मामले की जानकारी मिलने के बाद सोनपुर रेल मंडल के अधिकारियों के पैरों तले जमीन खिसक गई. उधर, मामले की गंभीरता को देखते हुए सोनपुर डीआरएम नीलमणि ने बछवाड़ा स्टेशन के सहायक स्टेशन मास्टर कुंदन कुमार और सूरज कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया और मामले में जांच का आदेश दिया है.
गलत ट्रैक पर चलकर विद्यापति नगर पहुंची ट्रेन: बताया जाता है बछवाड़ा से निकलने के बाद ट्रेन के ड्राइवर जब तक कुछ समझ पाते तबतक ट्रेन विद्यापति नगर स्टेशन के समीप पहुंच चुकी थी. आनन-फानन में ड्राइवर ने ट्रेन को रोक कंट्रोल को इसकी जानकारी दी. फिर क्या था छोटे से लेकर बड़े कर्मचारियों के होश उड़ गये. ट्रेन को बैरंग वापस बछवाड़ा लाया गया. जिसमें एक घंटा से ज्यादा का समय लग गया. उसके बाद सुबह 6.15 बजे अमरनाथ एक्सप्रेस ट्रेन को समस्तीपुर के लिए रवाना किया गया.
मुख्य जनसंपर्क अधिकारी ने की पुष्टि: पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेंद्र कुमार (ECR PRO Confirmed That Amarnath Express Is on Another route) से बातचीत पर उन्होंने साफ तौर पर यह स्पष्ट किया कि विभाग से इस मामले में गलती हुई है. रेलवे ने जांच का आदेश दिया है. पूरे मामले पर जीएम ने आदेश दिया है कि जांच रिपोर्ट में जो लोग दोषी नजर आयेंगे उन कर्मियों पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी. साथ ही दोनों स्टेशनों के स्टेशन मास्टर को निलंबित किया गया है.
यह भी पढ़ें: रेलवे बोर्ड के चेयरमैन पहुंचे नालंदा, खामियां उजागर होने पर नालंदा स्टेशन पर लगाया फाइन