ETV Bharat / state

'BJP रोजगार के नाम पर सिर्फ राजनीति करती है, 2 करोड़ नौकरी कहां है?'- आलोक मेहता - पटना लेटेस्ट न्यूज

पटना में भूमि सुधार मंत्री आलोक मेहता (Minister Alok Mehta) ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि ये लोग दिनरात सरकार पर झूठा आरोप लगाते रहते हैं. बीजेपी के पास कोई काम नहीं है. ये लोग सच्चाई जानते नहीं है और कुछ भी बोल देते हैं. वहीं, नावादा की घटना पर दुख जताते हुए कहा कि राजद का प्रतिनिधिमंडल वहां जाकर जांच करेगा. पढ़ें पूरी खबर..

भूमि सुधार एवम राजस्व मंत्री
भूमि सुधार एवम राजस्व मंत्री
author img

By

Published : Nov 10, 2022, 5:31 PM IST

पटना: भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग (Land Reforms And Revenue Department) के मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि नवादा में जिस तरह से कर्ज के चलते 6 लोगों ने आत्महत्या की है. इस पर सरकार जांच कर रही है. राष्ट्रीय जनता दल का भी एक टीम वहां पर जाएगी और पता करेगी की आखिर किस हालात में उन्होंने कर्ज ली और कौन वह कर्ज देने वाले लोग थे. जो उन्हें दबाव बना रहे थे. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मोकामा में जो घटनाएं हुई है, उसकी भी जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें- 'सुशील मोदी भाजपा में बेरोजगार हैं.. वो इसी काम में लगे हैं कि कौन किस के संपर्क में है' - आलोक मेहता

'हम लोग उसका भी जांच कर रहे हैं. वैसे यह मामला प्रशासनिक है. प्रशासन भी इसको देख रहा है, कहीं से भी कोई राजद कार्यकर्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला नहीं किया है. भाजपा के नेता जो इसको लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वह बिल्कुल गलत है.' - आलोक मेहता, भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग मंत्री

आलोक मेहता ने विपक्ष पर साधा निशाना : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि वहां पर उम्मीदवार कौन होगा?. इस पर महागठबंधन के नेता आपस में बैठकर विचार करेंगे. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि साधु यादव साफ-साफ कह रहे हैं कि वह राष्ट्रीय जनता दल का विरोध करेंगे तो उन्होंने कहा कि साधु यादव हमारे पार्टी में नहीं है और सभी को अपना विचार रखना है. अगर वह अपना विचार व्यक्त कर रहे हैं तो उस पर हमारी कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं होगी. जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के नेता कह रहे हैं कि बिहार में नियुक्ति घोटाला हो रहा है. आप लोग ऐसे लोगों को फिर से नियुक्ति पत्र दिए दे रहे हैं, जिसका नियोजन हो चुका है.

विपक्ष के आरोपों पर दी कड़ी प्रतिक्रिया : उन्होंने इस पर कहा कि भाजपा के नेता पूरी तरह से गलत बोल रहे हैं. उनके समय में नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए थे. और हम लोग इसको लेकर आंदोलन भी किया था. अब नियोजन की प्रक्रिया पूरा हो गई है और विभागों में जो रिक्तियां थी, उसके अनुसार हम लोग नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. हमने अपने विभाग में भी 10,000 से ज्यादा नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला है. भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ और सिर्फ रोजगार के नाम पर राजनीति करते हैं. उन्होंने जो वादा किया था कि 2 करोड़ नौकरी सालाना दिया जाएगा, उसका क्या हुआ?. इस पर कुछ नहीं बोलते हैं.

नियुक्ति पर कही ये बात : आलोक मेहता ने आगे कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) जब युवाओं को रोजगार दे रही है तो उसको लेकर गलत बयानबाजी की जा रही है. सच्चाई क्या है, यह राज्य की जनता भी जानती है. उनके समय में कितने लोगों को रोजगार दिया गया और हम लोग कितने लोगों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. यह भी सब कुछ सामने है और अभी यह मिशन हमारा चलता रहेगा. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पेट में कितना भी दर्द हो लेकिन युवाओं को रोजगार देने का जो हमारा लक्ष्य है, उसको हम आगे भी पूरा करते रहेंगे.

नवादा में कर्ज के दबाव में पूरे परिवार ने खाया जहर : गौरतलब है कि बिहार के नवादा (Nawada latets News) में एक ही परिवार के 6 लोगों ने जहर खा (family members consumed poison in bihar) लिया. जिसके बाद 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज में डूबा हुआ था, जिसके लिए इन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. यह घटना शहर के आदर्शनगर मोहल्ले की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रजौली के रहने वाले केदारनाथ गुप्ता नवादा शहर के न्यू एरिया में किराए के मकान में रहते थे. मृतक घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल का दुकान चलाते थे और उन पर काफी कर्ज था. इसी वजह से परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया. हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने किराए के मकान में जहर ना खाकर नवादा शहर से दूर आदर्श सिटी के पास मजार के पास जाकर जहर खाया.

पटना: भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग (Land Reforms And Revenue Department) के मंत्री आलोक मेहता ने कहा कि नवादा में जिस तरह से कर्ज के चलते 6 लोगों ने आत्महत्या की है. इस पर सरकार जांच कर रही है. राष्ट्रीय जनता दल का भी एक टीम वहां पर जाएगी और पता करेगी की आखिर किस हालात में उन्होंने कर्ज ली और कौन वह कर्ज देने वाले लोग थे. जो उन्हें दबाव बना रहे थे. साथ ही उन्होंने भारतीय जनता पार्टी के नेताओं द्वारा जो आरोप लगाए जा रहे हैं, उन पर भी अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मोकामा में जो घटनाएं हुई है, उसकी भी जांच हो रही है.

ये भी पढ़ें- 'सुशील मोदी भाजपा में बेरोजगार हैं.. वो इसी काम में लगे हैं कि कौन किस के संपर्क में है' - आलोक मेहता

'हम लोग उसका भी जांच कर रहे हैं. वैसे यह मामला प्रशासनिक है. प्रशासन भी इसको देख रहा है, कहीं से भी कोई राजद कार्यकर्ता ने भाजपा कार्यकर्ताओं पर हमला नहीं किया है. भाजपा के नेता जो इसको लेकर बयानबाजी कर रहे हैं, वह बिल्कुल गलत है.' - आलोक मेहता, भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग मंत्री

आलोक मेहता ने विपक्ष पर साधा निशाना : कुढ़नी विधानसभा उपचुनाव को लेकर भी उन्होंने बड़ा बयान दिया और कहा कि वहां पर उम्मीदवार कौन होगा?. इस पर महागठबंधन के नेता आपस में बैठकर विचार करेंगे. साथ ही जब उनसे पूछा गया कि साधु यादव साफ-साफ कह रहे हैं कि वह राष्ट्रीय जनता दल का विरोध करेंगे तो उन्होंने कहा कि साधु यादव हमारे पार्टी में नहीं है और सभी को अपना विचार रखना है. अगर वह अपना विचार व्यक्त कर रहे हैं तो उस पर हमारी कुछ भी प्रतिक्रिया नहीं होगी. जब उनसे पूछा गया कि भाजपा के नेता कह रहे हैं कि बिहार में नियुक्ति घोटाला हो रहा है. आप लोग ऐसे लोगों को फिर से नियुक्ति पत्र दिए दे रहे हैं, जिसका नियोजन हो चुका है.

विपक्ष के आरोपों पर दी कड़ी प्रतिक्रिया : उन्होंने इस पर कहा कि भाजपा के नेता पूरी तरह से गलत बोल रहे हैं. उनके समय में नियुक्ति पत्र नहीं दिए गए थे. और हम लोग इसको लेकर आंदोलन भी किया था. अब नियोजन की प्रक्रिया पूरा हो गई है और विभागों में जो रिक्तियां थी, उसके अनुसार हम लोग नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. हमने अपने विभाग में भी 10,000 से ज्यादा नियुक्ति के लिए आवेदन निकाला है. भारतीय जनता पार्टी के लोग सिर्फ और सिर्फ रोजगार के नाम पर राजनीति करते हैं. उन्होंने जो वादा किया था कि 2 करोड़ नौकरी सालाना दिया जाएगा, उसका क्या हुआ?. इस पर कुछ नहीं बोलते हैं.

नियुक्ति पर कही ये बात : आलोक मेहता ने आगे कहा कि बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan Government In Bihar) जब युवाओं को रोजगार दे रही है तो उसको लेकर गलत बयानबाजी की जा रही है. सच्चाई क्या है, यह राज्य की जनता भी जानती है. उनके समय में कितने लोगों को रोजगार दिया गया और हम लोग कितने लोगों को नियुक्ति पत्र दे रहे हैं. यह भी सब कुछ सामने है और अभी यह मिशन हमारा चलता रहेगा. भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के पेट में कितना भी दर्द हो लेकिन युवाओं को रोजगार देने का जो हमारा लक्ष्य है, उसको हम आगे भी पूरा करते रहेंगे.

नवादा में कर्ज के दबाव में पूरे परिवार ने खाया जहर : गौरतलब है कि बिहार के नवादा (Nawada latets News) में एक ही परिवार के 6 लोगों ने जहर खा (family members consumed poison in bihar) लिया. जिसके बाद 6 लोगों की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि परिवार कर्ज में डूबा हुआ था, जिसके लिए इन्हें लगातार प्रताड़ित किया जा रहा था. यह घटना शहर के आदर्शनगर मोहल्ले की है. स्थानीय लोगों के मुताबिक रजौली के रहने वाले केदारनाथ गुप्ता नवादा शहर के न्यू एरिया में किराए के मकान में रहते थे. मृतक घर के मुखिया केदार लाल गुप्ता शहर के विजय बाजार में फल का दुकान चलाते थे और उन पर काफी कर्ज था. इसी वजह से परिवार के सदस्यों ने सामूहिक रूप से जहर खा लिया. हालांकि, बताया यह भी जा रहा है कि परिवार के सभी सदस्यों ने किराए के मकान में जहर ना खाकर नवादा शहर से दूर आदर्श सिटी के पास मजार के पास जाकर जहर खाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.