पटना: महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के निधन पर आरजेडी ने शोक जताया है. आरजेडी नेता और पूर्व मंत्री आलोक मेहता ने इसे राज्य और देश के लिए अपूरणीय क्षति बताया.
'सरकार ने की उपेक्षा'
गौरतलब है कि आलोक मेहता ने कहा कि वशिष्ठ नारायण सिंह महान गणितज्ञ थे. सभी सरकारों में वशिष्ठ नारायण सिंह जी की उपेक्षा की गई. उनके स्वास्थ्य को लेकर कभी भी कोई सरकार गंभीर नहीं रही. वशिष्ठ नारायण सिंह लंबे समय से सिजोफ्रेनिया नामक मानसिक बीमारी से जूझते हुए गुरुवार को देह त्याग दिए. उन्होंने कहा कि भगवान उनके परिजनों को इस दुख की घड़ी में सहन शक्ति दे.
आइंस्टीन की थ्योरी को दी थी चुनौती
बता दें कि अपने ज्ञान से राज्य ही नहीं देश का नाम रौशन करने वाले महान गणितज्ञ वशिष्ठ नरायण सिंह ने आइंस्टीन की थ्योरी को भी चुनौती दी थी. लंबी बीमारी के बाद गुरुवार को उनका निधन हो गया. घटना से सभी शोक स्तब्ध हैं.