पटना: बिहार में बढ़ते ठंड और शीतलहर (Cold In Bihar) को देखते हुए कई जिलों में स्कूलों को बंद करने का आदेश दिया गया है. कुछ जिलों में जिलाधिकारियों ने कक्षा 5 तक और कुछ जिलों में कक्षा 8 तक सभी स्कूलों को बंद करने के आदेश (All Schools Closed Due To Cold) दिए हैं. जिलाधिकारियों द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, जिले के अंदर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर यह नियम लागू होगा.
यह भी पढ़ें - Bihar Weather Update: 5 से 6 दिनों तक कोल्ड डे से राहत की नहीं है कोई उम्मीद
बिहार में ठंड के प्रकोप को देखते हुए बिहार की राजधानी पटना समेत सीतामढ़ी, मुजफ्फरपुर, औरंगाबद, पूर्णिया, मुंगेर, शिवहर, छपरा, बक्सर, और पूर्वी चंपारण में सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालयों के आठवीं कक्षा तक 8 जनवरी तक बंद (Schools Closed in Bihar) करने का आदेश दिया है. हालांकि, औरंगाबाद में पांचवीं कक्षा तक के स्कूल पांच जनवरी तक बंद रहेंगे.
औरंगाबाद जिले के डीएम सौरभ जोरवाल ने बताया कि लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ते जा रहा है. इसके कारण कक्षा पांच तक के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल 5 जनवरी तक बंद (Schools Closed in Aurangabad) रहेंगे. उन्होंने बताया कि अगर शीतलहर के प्रकोप बढ़ती है तो तिथि बढ़ाया जा सकता है.
पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने यह आदेश जारी किया है. पटना डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है. पटना जिले के अंदर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर यह नियम लागू होगा और सभी स्कूलें आठ जनवरी तक बंद रहेंगे.
सीतामढ़ी में ठंड एवं शीतलहर (cold wave in Sitamarhi) को देखते हुए जिलाधिकारी सुनील कुमार यादव ने अपने आदेश के तहत जिले के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूलों में कक्षा आठ तक की सभी शैक्षणिक गतिविधियों को 8 जनवरी 2022 तक बंद करने का निर्देश दिया है. इस दौरान सभी विद्यालय खुले रहेंगे. शिक्षक अपनी ड्यूटी पर उपस्थित रहेंगे. गौरतलब हो कि कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण बच्चों का स्वास्थ्य प्रभावित होने की आशंका बनी रहती है.
मुंगेर के प्रभारी डीएम विद्यानंद सिंह ने बढ़ते ठंड को देखते हुए जिले में कक्षा 8 तक के सभी विद्यालयों को बंद करने का निर्देश दिया है. जिला शिक्षा पदाधिकारी को जारी पत्र के माध्यम से बताया गया है कि जिले में लगातार ठंड का प्रकोप बढ़ रहा है. बच्चों के लिए यह प्रतिकूल साबित हो सकता है. इसलिए बढ़ते हुए ठंड को देखते हुए 8 जनवरी तक सभी सरकारी एवं निजी विद्यालय के कक्षा 8 तक के पठन-पाठन कार्य स्थगित रहेंगे.
इधर, सूबे में शीतलहर और ठंड को देखते हुए मुजफ्फरपुर के सभी स्कूलों में में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. मुजफ्फरपुर के डीएम प्रणव कुमार ने एक आदेश को जारी किया है. इसके मुताबिक अब आठवीं तक के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रहेंगे. जिला के अब सभी सरकारी व निजी स्कूल अगले आदेश तक के लिए 8 जनवरी 2022 तक बंद रहेंगे. इस संबंध में जिला प्रशासन ने आदेश जारी किया है. शिवहर, छपरा, बक्सर, मोतिहारी में भी स्कूलों को बंद किया गया है.
यह भी पढ़ें - Covid-19 Vaccination: आज से 15-18 आयुवर्ग के लिए टीकाकरण, जानिए स्लॉट बुकिंग का तरीका