पटना: 15 जून से बिहार के सभी पीपापुल को बंद कर दिया जाएगा. इसको लेकर जब ईटीवी भारत की टीम ने दानापुर दियारा में लोगों से बात की तो उन्होंने बताया कि हर साल 6 महीने के लिए पीपा पुल के बंद कर दिया जाता है. बाकी के 6 महीने हमलोग नाव के जरिए आवागमन करते हैं.
'पक्की पुल का हो निर्माण'
स्थानियों ने बताया कि नाव से आनेजाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. नाव पलटने का खतरा हर समय रहता है. बावजूद जान को हथेली पर रखकर हमलोग नाव से यात्रा करने को मजबूर होते हैं. लोगों ने कहा कि चुनाव के पूर्व हर बार पक्की पुल का वादा किया जाता है. लेकिन चुनाव जितने के बाद कोई पूछने तक नहीं आता है.
15 जून से बिहार में बारिश की आशंका
गौरतलब है कि बिहार मौसम विभाग ने प्रदेश में 15 से 20 जून के बीच भारी बारिश की आशंका जताई है. बारिश के कारम गंगा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी. पुल निर्माण निगम का कहना है कि दानापुर-पानापुर पीपा पुल के साथ गांघी सेतू समानांतर पीपा पुल समेत सभी अन्य पीपा पुल को 15 जून से बंद कर दिया जाएगा.