पटना: देश में पेट्रोल-डीजल के दामों में लगातार वृद्धि हो रही है. इसको लेकर तमाम राजनीतिक पार्टियां सड़कों पर विरोध करती नजर आ रही हैं. इसी कड़ी में शुक्रवार को ऑल इंडिया वर्कर्स फेडरेशन बिहार राज्य समिति ने भी सड़क जामकर प्रदर्शन किया.
महंगाई पर होनी चाहिए नियंत्रण
राजधानी के कारगिल चौक पर ऑल इंडिया वर्कर फेडरेशन बिहार राज समिति की ओर से टमटम और टेंपू लेकर सरकार के खिलाफ बढ़ती पेट्रोल और डीजल की महंगाई को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. ऑल इंडिया वर्कर फेडरेशन बिहार राज समिति की मांग है कि जल्द से जल्द इस पर विचार किया जाए. वहीं, इस दौरान ऑल इंडिया वर्कर फेडरेशन के लोगों ने कहा कि सबसे ज्यादा परेशानी टेंपो और बस चालकों को झेलनी पड़ रही है. इसलिए तत्काल इस महंगाई पर नियंत्रण होनी चाहिए.
जीएसटी में किया जाए शामिल
ऑल इंडिया वर्कर्स फेडरेशन बिहार राज्य समिति के महासचिव राज कुमार झा ने बताया कि लॉकडाउन के कारण पहले ही सभी गाड़ियां बंद थी. लॉकडाउन खत्म होने के बाद भी सिर्फ 50 परसेंट गाड़ियां ही रोड पर चल रही है, क्योंकि पेट्रोल और डीजल की महंगाई दिनों दिन बढ़ती जा रही है, जिसके कारण परिवहन विभाग बहुत ही प्रभावित हुआ है. जिससे चालकों और गाड़ी मालिकों को काफी समस्याएं झेलनी पड़ रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि पेट्रोल और डीजल को जीएसटी में शामिल किया जाए.