ETV Bharat / state

कोरोना का कहर: बिहार में 279 लोगों पर निगरानी, मंदिर में भी भगवान से दूरी - कोरोना को लेकर बिहार में अलर्ट

कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. केंद्र और राज्य सरकारें काफी सतर्कता बरत रही हैं. ताजा मामले में देश भर में कोरोना मरीजों की संख्या 134 के पार पहुंच चुकी है. वहीं, प्रदेश में एक भी पॉजिटिव केस नहीं मिला है लेकिन, नीतीश सरकार पूरी तरह से एहतियात बरत रही है.

डिजाइन इमेज
डिजाइन इमेज
author img

By

Published : Mar 18, 2020, 7:29 AM IST

Updated : Mar 18, 2020, 9:54 AM IST

पटनाः कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश में अलर्ट जारी है. भारत में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 3 हो गई है. वहीं, कोरोना संक्रमण का खौफ बिहार में लगातार बढ़ता जा रहा है. प्रदेश में अब तक 279 लोगों को निगरानी में रखा गया है. सबसे अधिक संदिग्ध गोपालगंज जिले से सामने आए हैं. कोरोना वायरस को लेकर बिहार में भी 31 मार्च तक तमाम शिक्षण संस्‍थानों को बंद कर दिया गया है.

कोरोना वायरस पर ताजा अपडेट :

  • गया में कोरना का एक और संदिग्ध मिला है.
  • जापान के रहनेवाले शख्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
  • मंदिर परिसर में भगवान के दर्शन करने के लिए एक मीटर की दूरी बनाकर रखने के निर्देश दिए
  • बिहार के 12 स्टेशनों पर प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ाए गए
  • राज्य के सभी बस, टैक्सी ऑपरेटर और ऑटो में सैनिटाइजर रखना अनिवार्य
  • जमुई सदर अस्पताल में मंगलवार को कोरोना के चार संदिग्ध पहुंचे
  • नीतीश सरकार ने एपिडेमिक डिजीज एक्ट (महामारी एक्ट) लागू किया
  • कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले और इलाज के दौरान भागने वाले मरीजों पर अब कार्रवाई हो सकती है
  • भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने बिहार के सभी टोल प्लाजा पर कोरोना वायरस को लेकर सतर्कता बरतनी शुरू कर दी.

मंगलवार तक का अपडेट :

  • बीपीएससी समेत कई परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया गया है.
  • बिहार में लागू हुई धारा-144 को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हटाने का आदेश जारी किया.
  • बिहार विधानसभा में तेजस्वी के सवालों पर भड़के मंगल पांडे कोरोना पर राजनीति न करने की दी नसीहत
  • जमुई कोर्ट में नोटिस लगाकर कहा गया है कि जरूरी हो तभी कोर्ट आईए
  • राज्य महिला आयोग भी 31 मार्च के बाद करेगा सभी केसों की सुनवाई
  • विधान परिषद में मास्क बांटे जाने पर भड़के CM नीतीश कुमार
  • खगड़िया में कोरोना के तीन संदिग्ध अस्पताल में भर्ती, चार दिन पहले ही असम से आए थे ये लोग
  • मुजफ्फरपुर में चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग और भारत में चीन के राजदूत वेई डोंग के खिलाफ मुकदमा दर्ज
  • दोनों पर दोनों पर कोरोना वायरस फैलाने का आरोप
  • इस मामले पर अगली सुनवाई 11 अप्रैल को होगी
  • तेजस्वी यादव ने की स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे को पद से बर्खास्त करने की मांग
  • बक्सर में आवश्यक वस्तु की सूची में शामिल हुआ मास्क और हैंड सैनिटाइजर
  • दरभंगा में कोरोना को लेकर चिकेन और मीट बंद होने से मछली के कारोबार में तेजी
  • मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सभी 11 जिलों से धारा 144 हटाने का दिया आदेश
  • वायरस को लेकर तीसरी बार बैठक करेंगे सीएम नीतीश कोरोना वायरस को लेकर पटना आने वाली जहाजों में सवारी की भारी कमी
  • पटना एयरपोर्ट पर पसरा सन्नाटा
  • बिहार विधानमंडल की कार्यवाही शुरू होते ही बांटा गया मास्क दी गई सावधानी बरतने की सलाह
  • सीतामढ़ी में कोरोना का संदिग्ध मिलने पर गांव में लगाया गया मेडिकल कैंप
  • गांव में ही हो रही ग्रामीणों की स्क्रीनिंगजमुई में कोरोना को लेकर जारी किया गया हेल्पलाइन नंबर गलत
  • अस्पताल में नहीं लग रहा इस नंबर पर लोगों का फोन
  • इंडो-नेपाल बार्डर सिकटा को किया गया सील, मेडिकल जांच के बाद हो रही एंट्री

बिहार सरकार ने दिया बंद करने का आदेश

कोरोना के प्रकोप को देखते हुए बिहार में एहतियात के तौर पर सभी स्कूल, कॉलेजों और कोचिंग संस्थानों को 31 मार्च तक बंद कर दिया गया है. बीपीएससी समेत कई परीक्षाओं को भी कैंसिल कर दिया गया है. लेकिन सीबीएसई और आईसीएसई की परीक्षा को नहीं टाला गया है और यह अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के हिसाब से ही होंगी. बिहार के सीतामढ़ी, नवादा और किशनगंज में भी धारा 144 लागू कर दी गई है, जबकि आठ जिलों शिवहर, बांका, भागलपुर, वैशाली, अरवल, समस्‍तीपुर, मुजफ्फरपुर व कटिहार में यह धारा पहले से ही लागू थी.

मंगलवार तक इन जिलों में इतने मरीज

गया- 48, सिवान- 36, पटना- 27, भागलपुर- 10, सारण- 09, गोपालगंज- 53, आरा- 02, सीतामढ़ी- 04, सुपौल- 01, मधुबनी- 05, मधेपुरा- 03, भोजपुर- 01, मोतिहारी- 09, बेतिया- 07, मुजफ्फरपुर- 03, रोहतास- 02, समस्तीपुर- 09, वैशाली- 06, पूर्णिया- 01, कटिहार- 03, नवादा- 01, बेगूसराय- 07, नालंदा- 03, बक्सर-04, दरभंगा- 11, लखीसराय-01, खगड़िया-3

कोरोना को लेकर बिहार में अब तक क्या-क्या हुआ?

  • लखीसराय में कोरोना का एक संदिग्ध मरीज मिला
  • डॉक्टरों ने जांच के लिए किया पटना रेफर
  • पटना हाईकोर्ट में 31 मार्च तक केवल जमानत की अर्जियों पर होगी सुनवाई
  • PIL सहित अन्य मामलों की सुनवाई स्थगित
  • नए मामले फिलहाल नहीं होंगे दायर
  • कोर्ट कैम्पस में सम्बंधित केसों के वकील ही करेंगे एंट्री
  • बगहा में मिले कोरोना के 2 संदिग्ध
  • 1 अन्य सहित तीनों को भेजा गया एमजेके अस्पतालकोरोना के 2 संदिग्ध DMCH से फरार
  • अभिलाषा कुमारी शर्मा के आदेश के बाद सीतामढ़ी में धारा 144 लागू
  • किशनगंज में भी लगाया गया धारा 144
  • इंडो-नेपाल सीमा पर स्वास्थ्य विभाग की पैनी नजर
  • बेउर जेल में मुलाकातियों पर लगी रोकभागलपुर मेडिकल कॉलेज से फरार हुआ कोरोना संदिग्ध
  • मुंगेर के जमालपुर दरियापुर के रहनेवाले हैं रिंकेश कुमार
  • झारखंड के आईपीएस कुमार गौरव और उनकी पत्नी को भेजा गया पीएमसीएच
  • आइसोलेशन वार्ड में भर्ती के लिए अस्पताल अधीक्षक से हुई बातचीत
  • भर्ती होने के लिए दोनों नहीं पहुंचे अस्पतालऔरंगाबाद में एक कोरोना संदिग्ध मरीज की पहचान
  • पटना एम्स में दो कोरोना संदिग्ध मरीजों को कराया गया भर्ती
  • दरभंगा में कोरोना वायरस का एक संदिग्ध मरीज डीएमसीएच में भर्ती
  • आईसोलेशन वार्ड में रखा गया मरीज सूरज नारायण महासेठ
  • कोरोना को लेकर बिहार में त्रिस्तरीय पंचायत उप चुनाव स्थगित
  • निर्वाचन आयोग ने स्थगन का जारी किया आदेश
  • कोरोना को लेकर पटना हाईकोर्ट कैंपस में डॉक्टरों की टीम तैनात
  • कोर्ट आने वालों का किया जाएगा चेकअप
  • मधुबनी में करोना वायरस को लेकर अलर्ट DM ने अफवाहों से बचने की दी सलाह
  • मुजफ्फरपुर में कॉलेज सिनेमा हॉल, म्यूजियम, पार्क बंद करने का निर्देश
  • इटली से आए कोरोना वायरस के 4 संदिग्ध SKMCH में भर्ती
  • कटिहार के बारसोई में AIMIM नेता असदउद्दीन औवेसी की सभा रद्द
  • कोरोना को लेकर पूर्णिया यूनिवर्सिटी में छात्र संघ चुनाव स्थगित
  • किशनगंज के खगड़ा मेले को बंद करने का जिला प्रशासन का आदेश

भारत में कोरोना वायरस के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए कई राज्यों में स्कूल, सिनेमा हॉल, मॉल और कई दफतर भी बंद कर दिए गए हैं. बिहार में भी सिनेमा हॉल, पार्क और चिड़ियाघर भी 31 मार्च तक बंद रहेंगे. राज्य सरकार ने बिहार दिवस कार्यक्रम को भी रद्द कर दिया है.

PMCH में सभी डॉक्टरों की छुट्टियां रद्द

पीएमसीएच में सभी डॉक्टरों और कर्मचारियों की छुट्टियों को रद्द कर दिया गया है.सभी सरकारी कर्मचारियों को ऑल्टरनेट डे पर ऑफिस आने का निर्देश दिया गया. है.बिहार में होने वाले 2333 पंचायत प्रतिनिधियों के चुनाव को राज्य निर्वाचन आयोग ने स्थगित कर दिया है.मांझी ने कैंसिल की बैठकबिहार सरकार की तरफ से जारी गाईडलाइन के बाद तेजस्वी यादव और चिराग पासवान ने भी अपने-अपने कार्यक्रम रद्द कर दिये हैं. वहीं हम अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने अपनी बैठक को कैंसिल कर दिया है.

बिहार सरकार की गाइडलाइन्स जारी

बिहार सरकार की तरफ से गाइडलाइन्स जारी होने के बाद एक तरफ जहां नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने राजगीर में होने वाले राजद प्रशिक्षण शिविर को रद्द कर दिया है.चिराग पासवान ने भी रद्द की यात्राचिराग पासवान ने भी रद्द की अपनी यात्रा वहीं, लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और जमुई सांसद चिराग पासवान ने भी अपनी यात्रा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट को रोक दिया. इसके अलावा शनिवार को कटिहार और किशनगंज में एनआरसी और सीएए के विरोध में AIMIM सुप्रीमो असदुद्दीन औवैसी की प्रस्तावित सभा जिला प्रशासन ने रोक लगा दी है.

भारत में कोरोना का कहर

बता दें कि इस समय कोरोना वायरस लगभग 117 देशों में फैल चुका है. भारत के अधिकांश राज्य कोरोना वायरस के संक्रमण से प्रभावित हो चुके हैं. भारत में कोरोना वायरस के कारण 3 मौत हो चुकी है. केंद्र के साथ-साथ राज्य सरकारे भी इससे निपटने के लिये अलग-अलग कदम उठा रही हैं.

Last Updated : Mar 18, 2020, 9:54 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.