पटना: देश के कई राज्यों में बर्ड फ्लू के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कुछ दिन पहले केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को इसको लेकर अलर्ट जारी किया था. मध्य प्रदेश, केरल, हिमाचल और पश्चिम बंगाल समेत कई राज्यों में बर्ड फ्लू के मामले सामने आए हैं. इसके बाद बिहार में भी पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
देश के कई राज्य प्रभावित
कोरोना संकट अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है और इस बीच बर्ड फ्लू से देश के कई राज्य प्रभावित हो गए हैं. मध्य प्रदेश, केरल, गुजरात और हिमाचल प्रदेश समेत कई राज्यों में बड़ी संख्या में पक्षियों की मौत हुई है. जिसके बाद बिहार में भी पर्यावरण वन और जलवायु परिवर्तन विभाग ने अलर्ट जारी किया है.
"बिहार के किसी भी वन्य प्राणी अभयारण्य में या पटना समेत किसी भी संरक्षित वन क्षेत्र से किसी पक्षी की बर्ड फ्लू से मौत की खबर अब तक नहीं मिली है. पर्यावरण विभाग लगातार पशुपालन विभाग के संपर्क में है और अगर ऐसी कोई घटना होती है तो, उसके लिए हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं. करीब डेढ़ साल पहले पटना जू में बड़ी संख्या में बर्ड फ्लू से पक्षियों की मौत हुई थी. जिसके बाद पटना जू लंबे समय तक बंद रहा था. इसको लेकर भी हम पूरी सावधानी बरत रहे हैं. पक्षियों के केस की साफ-सफाई पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है"- दीपक कुमार, प्रधान सचिव, पर्यावरण विभाग
बड़ी संख्या में आते हैं पक्षी
पर्यावरण विभाग के सचिव ने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में प्रवासी पक्षियों का आना-जाना इस मौसम में होता है. इससे बर्ड फ्लू फैलने की आशंका है. लेकिन हम अपने सभी जलाशय, जू और अन्य पक्षी अभयारण्य पर कड़ी नजर रखे हैं और पूरी सावधानी बरती जा रही है.