ETV Bharat / state

शराबबंदी की हकीकत को मुंह चिढ़ाती तस्वीर, शराब की बोतलें उगल रहा पटना का नाला

सीएम के द्वारा समीक्षा बैठक और कड़े कानून बनाने के बाद भी शराब की बोतलें बरामद हो रही है. बोरिंग कनाल रोड की सड़क पर सैकड़ों बोतलें खाली पड़ी है. यहां से गुजरने वाले लोग रूक-रूक कर इसे देख रहे हैं.

author img

By

Published : Jul 20, 2019, 6:09 PM IST

शराब की बोतलें

पटना: शराबबंदी के बीच पटना के नाले से शराब की बोतलें निकल रही हैं. बोरिंग कनाल रोड की सड़क पर नाले से निकाली गई बोतल शराबबंदी की असली तस्वीर बता रही है. लाख कोशिशों के बावजूद शहर में शराब उपलब्ध होना शराबबंदी की विफलता की तरफ इशारा करता है.

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार चल रही है. पिछले चुनाव में उनकी पार्टी ने एक स्लोगन दिया था. बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है. सरकार बनी और वादा के मुताबिक शराबबंदी भी हुई. लेकिन इसके बाद अवैध शराब कारोबारियों की मानों चांदी हो गयी. लाख कोशिशों के बावजूद राजधानी में शराब की बोतलें बरामद हो रही है. यानी पटना में भी धड़ल्ले से शराब की बिक्री जारी है.

patna
बोरिंग कनाल रोड पर शराब की बोतलें

पॉश इलाके से मिल रही शराब
ऐसी परिस्थिति में बिहार में शराब माफियों के लिए बहार है ये कहना गलत नहीं होगा. शराबबंदी पर मुख्यमंत्री ने कई बार समीक्षा बैठक की. कड़े कानून भी बने, लेकिन इसके बाद भी शराबबंदी का प्रभाव राजधानी पटना में नहीं दिख रहा है. जहां शराब माफियाओं और शराबी को पकड़ा जा रहा है. वहीं, शहर के पॉश इलाकों की सड़कों पर शराब की बोतल पाई जा रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

नाला सफाई में निकली शराब की बोतलें
शराबबंदी को मुंह चिढ़ाती एक तस्वीर पटना के बोरिंग कनाल रोड पर देखने को मिला. दरअसल इंदिरा भवन के दूसरे गेट के पास नाला है. जहां नाले की सफाई नगर निगम के कर्मचारियों ने किया. सफाई के दौरान नाले से शराब की सैंकड़ों बोतलें बरामद हुई. नाले की सफाई कर कर्मचारी सड़क पर शराब की बोतलें छोड़ गए.

रूक-रूककर देख रहे लोग
बोरिंग कनाल रोड इंदिरा भवन की तरफ से गुजरने वाले लोगों की नजर सड़क पर खाली पड़ी सैकड़ों बोतल को देखकर अचंभित हो रही है. लोगों का कहना है तो बिहार में जारी शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. आम लोगों का कहना है कि इलाके के लोग शराब पीकर खाली बोतल नाले में डाल देते हैं. इसी का नतीजा है, नाला सफाई में बोतल निकल रहा है.

पटना: शराबबंदी के बीच पटना के नाले से शराब की बोतलें निकल रही हैं. बोरिंग कनाल रोड की सड़क पर नाले से निकाली गई बोतल शराबबंदी की असली तस्वीर बता रही है. लाख कोशिशों के बावजूद शहर में शराब उपलब्ध होना शराबबंदी की विफलता की तरफ इशारा करता है.

बिहार में नीतीश कुमार की सरकार चल रही है. पिछले चुनाव में उनकी पार्टी ने एक स्लोगन दिया था. बिहार में बहार है नीतीशे कुमार है. सरकार बनी और वादा के मुताबिक शराबबंदी भी हुई. लेकिन इसके बाद अवैध शराब कारोबारियों की मानों चांदी हो गयी. लाख कोशिशों के बावजूद राजधानी में शराब की बोतलें बरामद हो रही है. यानी पटना में भी धड़ल्ले से शराब की बिक्री जारी है.

patna
बोरिंग कनाल रोड पर शराब की बोतलें

पॉश इलाके से मिल रही शराब
ऐसी परिस्थिति में बिहार में शराब माफियों के लिए बहार है ये कहना गलत नहीं होगा. शराबबंदी पर मुख्यमंत्री ने कई बार समीक्षा बैठक की. कड़े कानून भी बने, लेकिन इसके बाद भी शराबबंदी का प्रभाव राजधानी पटना में नहीं दिख रहा है. जहां शराब माफियाओं और शराबी को पकड़ा जा रहा है. वहीं, शहर के पॉश इलाकों की सड़कों पर शराब की बोतल पाई जा रही है.

ईटीवी भारत संवाददाता की रिपोर्ट

नाला सफाई में निकली शराब की बोतलें
शराबबंदी को मुंह चिढ़ाती एक तस्वीर पटना के बोरिंग कनाल रोड पर देखने को मिला. दरअसल इंदिरा भवन के दूसरे गेट के पास नाला है. जहां नाले की सफाई नगर निगम के कर्मचारियों ने किया. सफाई के दौरान नाले से शराब की सैंकड़ों बोतलें बरामद हुई. नाले की सफाई कर कर्मचारी सड़क पर शराब की बोतलें छोड़ गए.

रूक-रूककर देख रहे लोग
बोरिंग कनाल रोड इंदिरा भवन की तरफ से गुजरने वाले लोगों की नजर सड़क पर खाली पड़ी सैकड़ों बोतल को देखकर अचंभित हो रही है. लोगों का कहना है तो बिहार में जारी शराबबंदी पूरी तरह से फेल है. आम लोगों का कहना है कि इलाके के लोग शराब पीकर खाली बोतल नाले में डाल देते हैं. इसी का नतीजा है, नाला सफाई में बोतल निकल रहा है.

Intro:बिहार में जारी शराबबंदी और मुख्यमंत्री के द्वारा कई बार समीक्षा बैठक करने के बाद भी शराबबंदी का प्रभाव राजधानी पटना में नहीं दिख रहा है आए दिन थानों में शराब माफियाओं और शराबी हो को पकड़ा जा रहा है पर मुख्यमंत्री द्वारा देखे गए पूर्ण शराबबंदी का सपना शराब की खेप राजधानी पटना में पहचाने वाले शराब माफिया मान नही रहे है और इसी कड़ी में शराबबंदी को मुंह चिढ़ाती एक तस्वीर पटना के बोरिंग कनाल रोड स्थित इंदिरा भवन के सामने देखने को मिली है दरसल पटना नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा इंदिरा भवन के नालों की सफाई की गई जिस दरमियां नाले की सफाई कर रहे नगर निगम के कर्मचारियों को नाले के अंदर सैकड़ों खाली शराब की बोतलें बरामद हुई..


Body:दरअसल इंदिरा भवन के दूसरे गेट के पास अवस्थित नाले की सफाई नगर निगम के कर्मचारियों के द्वारा की जा रही थी नाले की सफाई के दौरान निकले मलबे में सैकड़ों खाली शराब की बोतलें नाले के अंदर से निकली जिसे नगर निगम के कर्मचारियों ने सड़क पर ही छोड़ दिया बोरिंग कनाल रोड इंदिरा भवन के तरफ से गुजरने वाले लोगों की नजर सड़क पर खाली पड़ी सैकड़ों बोतल को देखकर अचंभित हो रही है लोगों का कहना है तो बिहार में जारी शराबबंदी पूरी तरह से फेल है....


Conclusion:आम लोगों का कहना है कि इलाके के लोग शराब पीकर उसकी खाली बोतलें नाले में डाल देते हैं और जिसका नतीजा है कि नाला सफाई के दौरान शराबबंदी कब तक लोगों के सामने आता है....
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.