ETV Bharat / state

नल जल योजना में डिप्टी CM के परिजनों को मिला करोड़ों का ठेका, बोले कांग्रेस सांसद- तारकिशोर को नीतीश करें बर्खास्त - Akhilesh Singh demand

कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को तत्काल अपने मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें. पढ़ें पूरी खबर...

Akhilesh Singh
राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह
author img

By

Published : Sep 23, 2021, 1:39 PM IST

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से मांग की है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.

यह भी पढ़ें- 'तारकिशोर पर कार्रवाई से क्यों डरते हैं मुख्यमंत्री', सगे-संबंधी को 53 करोड़ का ठेका देने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल

अखिलेश सिंह ने कहा, 'नीतीश कुमार नैतिकता, ईमानदारी और पारदर्शिता की बात करते हैं, लेकिन उनके डिप्टी सीएम भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. 2017 में महागठबंधन की सरकार को गिराकर नीतीश एनडीए के साथ चले गए थे. उस समय नीतीश ने कहा था कि तेजस्वी पर भ्रष्टाचार का आरोप है. उनको सफाई देनी चाहिए. आज तो डिप्टी सीएम के खिलाफ सबूत हैं. अगर नीतीश में हिम्मत है तो उनको हटा दें. मुझे लगता है कि बीजेपी से नीतीश घबराए रहते हैं. इसलिए कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे. डिप्टी सीएम को ठेकेदारी करना है तो नेतागिरी न करें. बिजनेस करते रहें.'

देखें वीडियो

"तारकिशोर भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. वह अपने परिवार के लोगों को 50-100 करोड़ रुपये का ठेका दिलवाते हैं. नीतीश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. तारकिशोर पर जिस तरह के आरोप लगे हैं उसे देखते हुए नीतीश कुमार को उन्हें तत्काल अपने मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए."- अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए नल जल योजना के करोड़ों रुपये के ठेके अपने परिजनों को दिलवाए हैं. इस मामले में तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि किसी को राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया गया है. मैं पिछले साल नवंबर में उप मुख्यमंत्री बना. कंपनियों से सीधे तौर पर मेरा कोई लिंक नहीं है. कटिहार में कुल 2800 यूनिट हैं. मेरे परिवार के सदस्यों को सिर्फ चार मिली है. बिजनेस करने में कुछ गलत नहीं है.

यह भी पढ़ें- JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रभारियों की बैठक

नई दिल्ली/पटना: पूर्व केंद्रीय मंत्री और बिहार से कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह (Akhilesh Singh) ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से मांग की है कि बिहार के उपमुख्यमंत्री व वरिष्ठ बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद को मंत्रिमंडल से बर्खास्त करें.

यह भी पढ़ें- 'तारकिशोर पर कार्रवाई से क्यों डरते हैं मुख्यमंत्री', सगे-संबंधी को 53 करोड़ का ठेका देने पर तेजस्वी ने उठाए सवाल

अखिलेश सिंह ने कहा, 'नीतीश कुमार नैतिकता, ईमानदारी और पारदर्शिता की बात करते हैं, लेकिन उनके डिप्टी सीएम भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. 2017 में महागठबंधन की सरकार को गिराकर नीतीश एनडीए के साथ चले गए थे. उस समय नीतीश ने कहा था कि तेजस्वी पर भ्रष्टाचार का आरोप है. उनको सफाई देनी चाहिए. आज तो डिप्टी सीएम के खिलाफ सबूत हैं. अगर नीतीश में हिम्मत है तो उनको हटा दें. मुझे लगता है कि बीजेपी से नीतीश घबराए रहते हैं. इसलिए कोई निर्णय नहीं ले पाएंगे. डिप्टी सीएम को ठेकेदारी करना है तो नेतागिरी न करें. बिजनेस करते रहें.'

देखें वीडियो

"तारकिशोर भ्रष्टाचार में डूबे हुए हैं. वह अपने परिवार के लोगों को 50-100 करोड़ रुपये का ठेका दिलवाते हैं. नीतीश सरकार भ्रष्टाचार में डूबी हुई है. तारकिशोर पर जिस तरह के आरोप लगे हैं उसे देखते हुए नीतीश कुमार को उन्हें तत्काल अपने मंत्रिमंडल से हटाना चाहिए."- अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद, कांग्रेस

बता दें कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद पर आरोप है कि उन्होंने अपने प्रभाव का इस्तेमाल करते हुए नल जल योजना के करोड़ों रुपये के ठेके अपने परिजनों को दिलवाए हैं. इस मामले में तारकिशोर प्रसाद ने कहा है कि किसी को राजनीतिक संरक्षण नहीं दिया गया है. मैं पिछले साल नवंबर में उप मुख्यमंत्री बना. कंपनियों से सीधे तौर पर मेरा कोई लिंक नहीं है. कटिहार में कुल 2800 यूनिट हैं. मेरे परिवार के सदस्यों को सिर्फ चार मिली है. बिजनेस करने में कुछ गलत नहीं है.

यह भी पढ़ें- JDU के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह की अध्यक्षता में जिला प्रभारियों की बैठक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.