ETV Bharat / state

दलितों को देवघर मंदिर में प्रवेश दिलाने वाले श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर अखिलेश ने 'कहार' जाति का किया अपमान - भूमिहार मोदी की कहारी कर रहे

श्री बाबू के नाम से चर्चित बिहार केसरी ने दलितों के सामाजिक बराबरी और समानता के लिए प्रयास किया था. देवघर के प्रख्यात शिव मंदिर में दलितों का प्रवेश वर्जित था तो श्री बाबू ने दलितों को मंदिर में प्रवेश कराने के लिए संघर्ष किया और दलितों के लिए मंदिर का दरवाजा खुलवाया था. उसी श्रीकृष्ण सिंह की जयंती के दौरान भाजपा के भूमिहार नेताओं पर निशाना साधने के क्रम में कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह, पिछड़े वर्ग की एक जाति का अपमान कर गये.

अखिलेश ने 'कहार' जाति का किया अपमान
अखिलेश ने 'कहार' जाति का किया अपमान.
author img

By

Published : Oct 21, 2022, 7:12 PM IST

पटना: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री रहे श्रीकृष्ण सिंह की जयंती (Shri Krishna Jayanti in Patna ) शुक्रवार 21 अक्टूबर काे पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाई गई. कार्यक्रम की अगुवाई कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने की. इस मौके पर अखिलेश सिंह ने बिना नाम लिये भाजपा के भूमिहार समाज के नेताओं को आड़े हाथों लिया. इस दौरान भूमिहार सामज के लोगों काे कांग्रेस के साथ जुड़ने के आह्वान के दौरान पिछड़े वर्ग की कहार जाति का अपमान किया. बता दें कि श्रीकृष्ण सिंह ने दलितों काे देवघर मंदिर में प्रवेश दिलाया था. बिहार केसरी दलितों को देवघर के प्रख्यात रावणेश्वर शिव मंदिर में प्रवेश कराने के लिए स्वयं दलितों के साथ देवघर गए थे. वहां के पंडे-पुजारियों ने श्री बाबू का विरोध किया था.

इसे भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जयंती के बहाने PM पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने भूमिहारों के लिए कह दी ये बड़ी बात

भूमिहार समाज के लोगों पर कसा तंजः कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने भाजपा में भूमिहार समाज के लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि 'भूमिहार समाज के लोग अब मोदी की कहारी (Akhilesh Singh says Bhumihar flattering Modi ) करने में लगे हैं'. बता दें कि कहार जाति को बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है. दरअसल, अखिलेश सिंह यह कहना चाहते थे कि बीजेपी में भूमिहार सामज के नेता पीएम नरेंद्र मोदी की चाकरी करने में लगे हैं. इस दौरान उन्होंने कहार जाति से बनाये शब्द 'कहारी' का प्रयोग किया.

इसे भी पढ़ेंः कहानी उस मुख्यमंत्री की, जो नहीं मांगते थे वोट.. उनके दौर में बिहार रहा सबसे उन्नत राज्य

दलित को आगे बढ़ाने का काम कियाः जयंती समारोह के दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास भी माैजूद थे. उन्होंने अपने भाषण में दलितों के लिए किये गये श्रीबाबू के काम काे याद किया. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह ने हमेशा ही दलित को आगे बढ़ाने का काम किया. देवघर मंदिर में दलित प्रवेश की बात श्रीकृष्ण सिंह ने ही की थी. भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार के लिए जो काम किया वह आज भी दिखता है.

"भूमिहार समाज के लोग अब मोदी की कहारी करने में लगे हैं. यही कारण है कि उनकी स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती चली जा रही है. श्रीकृष्ण सिंह जिंदगी भर कांग्रेस के साथ रहे. इस समाज को भी चाहिए वह कांग्रेस का साथ दें.वर्तमान में जो सरकार है वह सिर्फ जुमलेबाज की सरकार है. उससे किसी का भला होने वाला नहीं है"-अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद

पटना: बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री रहे श्रीकृष्ण सिंह की जयंती (Shri Krishna Jayanti in Patna ) शुक्रवार 21 अक्टूबर काे पटना के श्रीकृष्ण मेमोरियल हॉल में मनाई गई. कार्यक्रम की अगुवाई कांग्रेस के राज्यसभा सांसद अखिलेश सिंह ने की. इस मौके पर अखिलेश सिंह ने बिना नाम लिये भाजपा के भूमिहार समाज के नेताओं को आड़े हाथों लिया. इस दौरान भूमिहार सामज के लोगों काे कांग्रेस के साथ जुड़ने के आह्वान के दौरान पिछड़े वर्ग की कहार जाति का अपमान किया. बता दें कि श्रीकृष्ण सिंह ने दलितों काे देवघर मंदिर में प्रवेश दिलाया था. बिहार केसरी दलितों को देवघर के प्रख्यात रावणेश्वर शिव मंदिर में प्रवेश कराने के लिए स्वयं दलितों के साथ देवघर गए थे. वहां के पंडे-पुजारियों ने श्री बाबू का विरोध किया था.

इसे भी पढ़ेंः श्रीकृष्ण जयंती के बहाने PM पर निशाना साधते हुए कांग्रेस सांसद ने भूमिहारों के लिए कह दी ये बड़ी बात

भूमिहार समाज के लोगों पर कसा तंजः कांग्रेस सांसद अखिलेश सिंह ने भाजपा में भूमिहार समाज के लोगों पर तंज कसते हुए कहा कि 'भूमिहार समाज के लोग अब मोदी की कहारी (Akhilesh Singh says Bhumihar flattering Modi ) करने में लगे हैं'. बता दें कि कहार जाति को बिहार, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, उत्तराखंड, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश, महाराष्ट्र, गुजरात और छत्तीसगढ़ आदि राज्यों में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के अंतर्गत वर्गीकृत किया गया है. दरअसल, अखिलेश सिंह यह कहना चाहते थे कि बीजेपी में भूमिहार सामज के नेता पीएम नरेंद्र मोदी की चाकरी करने में लगे हैं. इस दौरान उन्होंने कहार जाति से बनाये शब्द 'कहारी' का प्रयोग किया.

इसे भी पढ़ेंः कहानी उस मुख्यमंत्री की, जो नहीं मांगते थे वोट.. उनके दौर में बिहार रहा सबसे उन्नत राज्य

दलित को आगे बढ़ाने का काम कियाः जयंती समारोह के दौरान कांग्रेस के बिहार प्रभारी भक्त चरण दास भी माैजूद थे. उन्होंने अपने भाषण में दलितों के लिए किये गये श्रीबाबू के काम काे याद किया. उन्होंने कहा कि श्रीकृष्ण सिंह ने हमेशा ही दलित को आगे बढ़ाने का काम किया. देवघर मंदिर में दलित प्रवेश की बात श्रीकृष्ण सिंह ने ही की थी. भक्त चरण दास ने कहा कि बिहार के पहले मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण सिंह ने बिहार के लिए जो काम किया वह आज भी दिखता है.

"भूमिहार समाज के लोग अब मोदी की कहारी करने में लगे हैं. यही कारण है कि उनकी स्थिति दिन-ब-दिन खराब होती चली जा रही है. श्रीकृष्ण सिंह जिंदगी भर कांग्रेस के साथ रहे. इस समाज को भी चाहिए वह कांग्रेस का साथ दें.वर्तमान में जो सरकार है वह सिर्फ जुमलेबाज की सरकार है. उससे किसी का भला होने वाला नहीं है"-अखिलेश सिंह, राज्यसभा सांसद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.