ETV Bharat / state

Kurhani By Election 2022: अजीत शर्मा ने कहा, 'BJP सिर्फ कुढंनी में ही नहीं, पूरे देश में हारेगी' - कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा

Bihar politics बिहार में कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव को लेकर शनिवार को प्रचार-प्रसार का अंतिम दिन रहा. सभी पार्टियां अपने-अपने प्रत्याशियों को लेकर जीत का दावा कर रही है. इसी अंतराल में भागलपुर कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने भाजपा पर निशाना साधा है. कहा कि भाजपा सिर्फ कुढंनी में ही नहीं, पूरे देश में हारेगी. पढ़ें पूरी खबर...

कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा
कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा
author img

By

Published : Dec 3, 2022, 3:55 PM IST

पटनाः बिहार में कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव (Kurhani By Election 2022 ) को लेकर शनिवार को प्रचार का आखिरी दिन रहा. सभी पार्टियां अपनी ताकत से जोर आजमाइश करने में लगी है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा (MLA Ajit Sharma) ने कहा है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में महंगाई व बेरोजगारी को बढ़ाई है. इसको लेकर लोगों में गुस्सा है. यही कारण है कि बिहार में जो उप चुनाव हो रहा है, उसमें जनता महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार के कारण 20 साल पीछे चला गया बिहार', कुढ़नी में प्रचार से पहले बोले रवि किशन

महागठबंधन की जीतः इस बार कुढ़नी विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कितना भी ताकत लगा ले लेकिन सच्चाई यही है कि जनता बिहार में पूरी तरह से महागठबंधन के साथ है. इस बार जनता का आशीर्वाद महागठबंधन के उम्मीदवार को ही मिलेगा. भाजपा सिर्फ कुढंनी में ही नहीं, पूरे देश में हारेगी.

भारत जोड़ो यात्रा का बिहार में असरः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि हम भी इस यात्रा में शामिल हुए थे. जिस तरह से लोगों का हुजूम दिख रहा है इससे स्पष्ट हो गया है कि अब भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली है. गुजरात और हिमाचल की जनता ने बहुत कुछ बता दिया है. बिहार में उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह हारेगी. कहें तो भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में हार का सामना करना होगा. जिस तरह से बेरोजगारी और महंगाई से लोग परेशान हैं उनके पास एक विकल्प है कांग्रेस और राहुल गांधी जो यात्रा कर में निकले है इसका असर पूरा देश में दिखेगा

"बिहार में भी 28 दिसंबर से भारत जोड़ो यात्रा पर निकलेंगे. उम्मीद है कि राहुल गांधी इस यात्रा में शिरकत कर सकते हैं. जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा पूरे देश में हो रहा है, कहीं नहीं बिहार में भी कांग्रेस को मजबूती मिल रही है. बिहार कांग्रेस में भी बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा." -अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक, भागलपुर

पटनाः बिहार में कुढ़नी विधानसभा उप चुनाव (Kurhani By Election 2022 ) को लेकर शनिवार को प्रचार का आखिरी दिन रहा. सभी पार्टियां अपनी ताकत से जोर आजमाइश करने में लगी है. कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा (MLA Ajit Sharma) ने कहा है कि जिस तरह से भारतीय जनता पार्टी ने पूरे देश में महंगाई व बेरोजगारी को बढ़ाई है. इसको लेकर लोगों में गुस्सा है. यही कारण है कि बिहार में जो उप चुनाव हो रहा है, उसमें जनता महागठबंधन के उम्मीदवार को जिताने का काम कर रही है.

यह भी पढ़ेंः 'नीतीश कुमार के कारण 20 साल पीछे चला गया बिहार', कुढ़नी में प्रचार से पहले बोले रवि किशन

महागठबंधन की जीतः इस बार कुढ़नी विधानसभा में महागठबंधन के उम्मीदवार निश्चित तौर पर जीत दर्ज करेंगे. उन्होंने कहा कि भाजपा के लोग कितना भी ताकत लगा ले लेकिन सच्चाई यही है कि जनता बिहार में पूरी तरह से महागठबंधन के साथ है. इस बार जनता का आशीर्वाद महागठबंधन के उम्मीदवार को ही मिलेगा. भाजपा सिर्फ कुढंनी में ही नहीं, पूरे देश में हारेगी.

भारत जोड़ो यात्रा का बिहार में असरः राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा पर कहा कि हम भी इस यात्रा में शामिल हुए थे. जिस तरह से लोगों का हुजूम दिख रहा है इससे स्पष्ट हो गया है कि अब भारतीय जनता पार्टी पूरे देश में दोबारा सत्ता में नहीं आने वाली है. गुजरात और हिमाचल की जनता ने बहुत कुछ बता दिया है. बिहार में उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी बुरी तरह हारेगी. कहें तो भारतीय जनता पार्टी को पूरे देश में हार का सामना करना होगा. जिस तरह से बेरोजगारी और महंगाई से लोग परेशान हैं उनके पास एक विकल्प है कांग्रेस और राहुल गांधी जो यात्रा कर में निकले है इसका असर पूरा देश में दिखेगा

"बिहार में भी 28 दिसंबर से भारत जोड़ो यात्रा पर निकलेंगे. उम्मीद है कि राहुल गांधी इस यात्रा में शिरकत कर सकते हैं. जिस तरह से भारत जोड़ो यात्रा पूरे देश में हो रहा है, कहीं नहीं बिहार में भी कांग्रेस को मजबूती मिल रही है. बिहार कांग्रेस में भी बहुत कुछ नया देखने को मिलेगा." -अजीत शर्मा, कांग्रेस विधायक, भागलपुर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.