पटना: नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर देशव्यापी विरोध हो रहा है. बिहार में भी विपक्षी दल बंद का आह्वान कर रहे हैं. वाम दलों के बाद राजद ने बंद का आह्वान किया है. वहीं इस मामले पर भाजपा ने विपक्ष पर तुष्टिकरण की राजनीति का आरोप लगाया है.
लोगों को भड़का रही विपक्ष
भाजपा प्रवक्ता अजीत चौधरी ने कहा है कि विपक्ष देश में सौहार्द बिगाड़ना चाहती है. वोट बैंक की राजनीति की वजह से लोगों को विपक्ष भड़काने का काम कर रही है. भारत में रह रहे मुसलमानों को नागरिकता संशोधन अधिनियम से कोई परेशानी नहीं है. लेकिन विपक्ष पूरे मुद्दे का राजनीतिकरण कर देश के माहौल को बिगाड़ रही है.
ये भी पढ़ें: विपक्ष के बिहार बंद पर बोली JDU- राजनीति चमकाने के लिए हो रहा ये सब
कई लोगों पर एफआईआर दर्ज
बता दें कि गुरूवार को पूरे प्रदेश में वामदलों, जाप, कांग्रेस समेत कई दलों ने सीएए और एनआरसी के खिलाफ बिहार बंद किया था. राजधानी पटना में वामदलों के बंद का व्यापक असर दिखा था. बिहार बंद के दौरान जाप संरक्षक पप्पू यादव, सीपीआई नेता कन्हैया कुमार समेत कई नामजद और सैकड़ों अज्ञात लोगों पर एफआईआर दर्ज किया गया.