ETV Bharat / state

आरा-सासाराम की घटना पर बोली JDU- हार का रोष उतार रही RJD, निर्दोषों को पीट रही - आरा और सासाराम में पिटाई की घटना

जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने कहा कि आरेजडी अपनी हार पचा नहीं पा रही है. निर्दोष लोगों को पीटकर अपनी खींझ उतार रही है. महागठबंधन सत्ता में आ जाती तो बिहार में किस तरह का जंगलराज होता, इसकी बानगी देखने को मिल गई.

ajay alok
ajay alok
author img

By

Published : Nov 13, 2020, 10:22 PM IST

पटनाः आरा, सासाराम और शाहबाद में आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से आम लोगों की पिटाई मामले पर जेडीयू ने जोरदार हमला बोला है. जेडीयू ने कहा कि जिन क्षेत्रों में लोगों के साथ मारपीट हुई है, वहां आरजेडी के ही प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. क्या जनता इन्हें मार खाने के लिए वोट दी है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आरेजडी अपनी हार पचा नहीं पा रही है. निर्दोष लोगों को पीटकर अपनी खींझ उतार रही है. चुनाव परिणाम आने के बाद आरजेडी के गुंडे इस तरह के काम कर रहे हैं. जबकि उन क्षेत्रों में आरजेडी को ही जीत मिली है.

देखें वीडियो

विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
अजय आलोक ने कहा कि महागठबंधन सत्ता में आ जाती तो बिहार में किस तरह का जंगलराज होता, इसकी बानगी देखने को मिल गई. आश्चय इस बात पर है कि उनके सहयोगी दल कांग्रेस और वाल पार्टियां इस घटना को चुप्पी साध ली है. यहां तक की बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट का नारा देने वाले एलजेडी अध्यक्ष चिराग पासवान भी कुछ नहीं बोल रहे हैं.

अराजक तत्वों को चेतावनी
जेडीयू प्रवक्ता ने बिहार के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल में दीपावली पर्व मनाया जाएगा. किसी भी प्रकार के अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अराजक तत्वों को इसके लिए चेतावनी भी दी है.

पटनाः आरा, सासाराम और शाहबाद में आरजेडी कार्यकर्ताओं की ओर से आम लोगों की पिटाई मामले पर जेडीयू ने जोरदार हमला बोला है. जेडीयू ने कहा कि जिन क्षेत्रों में लोगों के साथ मारपीट हुई है, वहां आरजेडी के ही प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है. क्या जनता इन्हें मार खाने के लिए वोट दी है? उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में किसी भी प्रकार के अपराध को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, अशांति फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी.

जेडीयू प्रवक्ता अजय आलोक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में आरजेडी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आरेजडी अपनी हार पचा नहीं पा रही है. निर्दोष लोगों को पीटकर अपनी खींझ उतार रही है. चुनाव परिणाम आने के बाद आरजेडी के गुंडे इस तरह के काम कर रहे हैं. जबकि उन क्षेत्रों में आरजेडी को ही जीत मिली है.

देखें वीडियो

विपक्षी पार्टियों पर साधा निशाना
अजय आलोक ने कहा कि महागठबंधन सत्ता में आ जाती तो बिहार में किस तरह का जंगलराज होता, इसकी बानगी देखने को मिल गई. आश्चय इस बात पर है कि उनके सहयोगी दल कांग्रेस और वाल पार्टियां इस घटना को चुप्पी साध ली है. यहां तक की बिहार फर्स्ट-बिहारी फर्स्ट का नारा देने वाले एलजेडी अध्यक्ष चिराग पासवान भी कुछ नहीं बोल रहे हैं.

अराजक तत्वों को चेतावनी
जेडीयू प्रवक्ता ने बिहार के लोगों को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रदेश में शांतिपूर्ण माहौल में दीपावली पर्व मनाया जाएगा. किसी भी प्रकार के अराजक तत्व को बख्शा नहीं जाएगा. उन्होंने अराजक तत्वों को इसके लिए चेतावनी भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.