पटना: ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन ने शुक्रवार को पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मुख्यालय पर विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. छात्र संगठन ने अपनी मांगों को लेकर पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. जानकारी के मुताबिक आईएसएफ संगठन के छात्र सत्र 2018-20 के बीएड छात्रों की परीक्षा लेने की मांग कर को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
प्रदर्शनरत एआईएसएफ के राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने कहा कि राजभवन ने निर्देश दिया था कि जो भी परीक्षाएं लंबित हैं. उनकी तिथि घोषित कर परीक्षा ली जाएंगी. लेकिन राजभवन के आदेश का भी पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय मान नहीं रख रहा है. जब राजभवन के निर्देश का पालन नहीं होता तो किसी के कहने से क्या फर्क पड़ने वाला है.
'मांग नहीं माने जाने पर उग्र प्रदर्शन को होंगे बाध्य'
राष्ट्रीय सचिव सुशील कुमार ने आगे बताया कि आज हमने शांतिपूर्ण प्रदर्शन किया है. वहीं पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द परीक्षा नहीं ली गई तो आने वाले समय में हम उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे.