पटना: कोरोना वायरस को लेकर पटना एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों की सतर्कता से जांच की जा रही है. यहां आने वाले अधिकांश यात्री मास्क लगाकर ही ऐयरपोर्ट से बाहर निकलते नजर आ रहे हैं. एयरपोर्ट के अंदर यात्रियों की लगातार स्क्रीनिंग भी की जा रही है. खासकर जो अन्य देशों से यात्री आए हैं, उनका विशेष रूप से स्वास्थ्य जांच किया जा रहा है.
बचाव के लिए जागरुकता जरूरी
एयरपोर्ट पर आनेवाले यात्रियों का भी मानना है कि कोरोना वायरस को लेकर लोगों को जागरूक रहना चाहिए. इससे बचाव के लिए जो उपाय बताए जा रहे हैं उसका पालन करना चाहिए. तभी इस बीमारी से बचा जा सकता है.
एयरपोर्ट पर की गई है बेहतर व्यवस्था
बता दें कि जय प्रकाश नारायण अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बिहार का एकमात्र हवाई अड्डा है, जहां से बिहार के अधिकांश लोग देश-विदेश की यात्रा करते हैं. बड़ी संख्या में लोग विदेशों से यहां आते है. इसके लिए एयरपोर्ट अथॉरिटी की तरफ से स्वास्थ्य परीक्षण की यहां बेहतर व्यवस्था की गई है.