पटना : बिहार की राजधानी पटना में वायु प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है. अभी ठीक से ठंड ने दस्तक भी नहीं दी है और पटना के राजा बाजार क्षेत्र में एक्यूआई 256 तक जा पहुंचा है. वहीं अगर हम पटना के इको पार्क क्षेत्र की बात करें तो यहां एयर क्वालिटी इंडेक्स 190 तक जा पहुंचा है. पटना के गांधी मैदान क्षेत्र में भी एयर क्वालिटी इंडेक्स 236 तक पहुंच गया है. ऐसे में निश्चित तौर पर कहा जा सकता है कि राजधानी पटना की वायु पूरी तरह से प्रदूषित हो गई है.
हवा में बढ़ी धूलकण की मात्रा : ठंड के आहट होते ही इस तरह की स्थिति बनी है और लगातार हवा में धूलकण की मात्रा बढ़ती चली जा रही है. यही कारण है कि पटना की हवा अब पूरी तरह प्रदूषित हो चुकी है. हवा में धूलकण की मात्रा मानक से तीन गुना तक पहुंच जाने के कारण ही लगातार एयर क्वालिटी इंडेक्स में इजाफा देखने को मिल रहा है. मालूम हो कि सबसे ज्यादा हवा में पीएम 10 कण की मात्रा में बढ़ोतरी हो रही है. आज भी पटना के कई क्षेत्रों में पीएम 10 कण की मात्रा मानक से तीन गुना से भी ज्यादा बढ़ी हुई दिखाई दे रही है.
जहरीली हवा में सांस लेने को मजबूर पटनावासी : वहीं प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड लगातार हवा में धूलकण की मात्रा ज्यादा नहीं हो इसको लेकर उपाय भी कर रहा है. इसके बावजूद यहां वायु प्रदूषण का स्तर कम होने का नाम नहीं ले रहा है. लगातार वायु प्रदूषण के स्तर बढ़ने के कारण राजधानी पटना के लोग अब जहरीली हवा सांस के रूप में लेने को मजबूर हैं. मुख्य रूप से अगर हम देखें तो खुले में निर्माण कार्य का होना, सड़क के किनारे अंगीठी का जलना, कूड़े कचरे को सड़क के किनारे जलाने के कारण हवा में प्रदूषण के स्तर में बढ़ोतरी हो रही है.
नहीं हो रहा गाइडलाइन का पालन : पटना नगर निगम या प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड कुछ भी दावा कर ले, फिर भी लोग बाज नहीं आ रहे हैं और लगातार हवा को प्रदूषित कर रहे हैं. बिहार राज्य प्रदूषण बोर्ड ने इसको लेकर कई तरह के गाइडलाइन भी जारी किए हैं. बावजूद इसके कहीं से भी किसी गाइडलाइन का पालन नहीं किया जा रहा है और राजधानी पटना के लोग ठंड के आहट आते ही एक बार फिर से प्रदूषण बार सांस के रूप में लेने को मजबूर नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें : बिहार में ठंड और कोहरे से बढ़ा वायु प्रदूषण, पटना सहित कई जिलों में AQI 300 के पार
ये भी पढ़ें : Bihar AQI Today: धुंध और कोहरे से बढ़ रहा वायु प्रदूषण, स्थिति लगातार चिंताजनक, दरभंगा में AQI 400 के पार