पटनाः कोरोना को लेकर पूरे देश में लॉकडाउन जारी है. इस दौरान गाड़ियों का परिचालन बंद होने से राजधानी पटना के एयर क्वालिटी इंडेक्स में काफी सुधार हो रहा था. लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में मिली छूट में फिर से गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया है. जिससे पटना में वायु प्रदूषण बढ़ने लगा है.
एयर क्वालिटी इंडेक्स पहुंचा 142
लॉकडाउन के तीसरे चरण तक लगातार पटना के एयर क्वालिटी इंडेक्स में सुधार रहा. अप्रैल महीने में राजधानी का एयर क्वालिटी इंडेक्स 40 तक जा पहुंचा था. लेकिन लॉकडाउन के चौथे चरण में मिली ढील में एयर क्वालिटी इंडेक्स 142 पहुंच गया है.
कई क्षेत्रों में मिली छूट
माना जाता है कि 100 से कम एयर क्वालिटी इंडेक्स में वायु शुद्ध होता है. लॉकडाउन के चौथे चरण में पटना की हवा की सेहत बिगड़नी शुरू हो गई है. बता दें कि इस लॉकडाउन में राजधानी के लोगों को कई क्षेत्रों में छूट मिली है. पटना में सुबह 7 बजे से शाम 7 बजे तक कर्फ्यू रहेगा.