पटना: धनरूआ में विवाहिता के साथ दुष्कर्म मामले में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) ने शहर में विरोध मार्च निकाला गया. इस दौरान ऐपवा के कार्यकर्ताओं ने आरोपी को जल्द गिरफ्तार करने और पुलिस कार्रवाई के खिलाफ नारेबाजी भी किया.
पढ़ें: पटनाः दहेज के लिए विवाहिता की गला दबाकर हत्या
महिला संगठनों का फुटा गुस्सा
धनरूआ के रोहिल्ला चक गांव में एक विवाहिता से दुष्कर्म की घटना के बाद महिला संगठन में गुस्सा फुट पड़ा. जिसको लेकर बीते शनिवार धनरूआ बाजार में अखिल भारतीय प्रगतिशील महिला एसोसिएशन (ऐपवा) द्वारा विरोध मार्च निकाला गया.
धनरुआ पुलिस पर सवाल उठे
वहीं, स्थानीय पुलिस के खिलाफ महिलाओं ने नारेबाजी करते हुए जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की. आक्रोशित महिला संघ की माने तो धनरूआ पुलिस पर कई तरह के सवाल खड़े हो रहे हैं. आरोपी को पकड़ने के बजाय पीड़ित परिवार पर ही दबाव बनाया जा रहा है.
पढ़ें: बेगूसराय: मकान मालिक हत्याकांड मामले का खुलासा, हथियार के साथ 3 आरोपी गिरफ्तार
ऐपवा ने दे रखी है चेतावनी
उधर, लगातार आरोपी के द्वारा केस वापस लेने की धमकी दी जा रही है और जान से मारने की बात कही है. ऐसे में ऐपव ने आवाज बुलंद करते हुए आंदोलन की चेतावनी दे रहे हैं.
प्रदर्शन में भाकपा माले
भाकपा माले ने कहा कि आरोपी को जल्द गिरफ्तारी नहीं होने पर विधानसभा में सवाल उठाने की चेतावनी दी है. इस प्रदर्शन में भाकपा माले के जिला कमेटी नेता बीरेंद्र प्रसाद, भगवान पासवान, निरंजन वर्मा, जितेंद्र राम, देवंती सिन्हा, कमला देवी समेत सभी महिला संगठन के लोग शामिल रहे हैं.