पटनाः फुलवारी शरीफ में डेढ़ साल पहले रोड एक्सीडेंट हुआ था. जिसमें कई मजदूरों की मौत हो गयी थी और कई लोग घायल हुए थे. दुर्घटना में घायल एक लावारिस युवक को पुलिस पटना एम्स में भर्ती करवा दिया. उसके बाद कोई पूछने नहीं आया. इस दौरान एम्स के चिकित्सकों और नर्सिंग स्टाफ ने इलाज किया. ठीक होने पर उसने अपने घर के विषय में जानकारी दी. जिसके बाद डॉक्टरों ने उसके परिजनों को सूचित किया.
सही सलामत देख फफक पड़े पिता
बेटे के पटना एम्स में इलाज की सूचना मिलने पर घायल मजदूर भरत के पिता पटना एम्स पहुंचे अपने बेटे को सही सलामत देख फफक पड़े और गले लगा लिया. उन्होंने डॉक्टरों और नर्सिंग स्टॉफ की खूब प्रशंसा की. जिन्होंने उनके बेटे की जान बचाई और परिजनों के आने का इंतजार भी किया.
ये भी पढ़ें- लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर दुकान सील, एसएचओ ने की कार्रवाई
एम्स पटना से डेढ़ साल तक इलाज के बाद स्वस्थ होकर यूपी अपने घर जाते समय भरत आर्थिक मदद भी दी गई. डेढ़ साल लावारिसों के तरह इलाज कराने के बाद बाद अपने पिता के साथ लौटने के वक्त मजदूर भरत को खुशी-खुशी जाते देख एम्स के डॉक्टर्स व नर्सिंग स्टाफ भी भावुक हो गए.