पटना: किसानों के लिए राहत की खबर है. दरअसल सरकार अब प्रदेश में किसानों के पशुओं का बीमा कराने जा रही है. इसको लेकर कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि यहां पशु बीमा योजना की शुरुआत जल्द की जाएगी.
प्रेम कुमार ने कहा कि किसानों को पशुओं की मौत से भारी नुकसान सहना पड़ता है. केंद्र सरकार ने पशुओं के बीमा के लिए पशु बीमा योजना की शुरुआत की है. प्रदेश में इस योजना के तहत पहले चरण में 29,000 से ज्यादा पशुओं का बीमा कराया जाएगा.
'कॉम्फेड अच्छा काम कर रहा है'
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बिहार सरकार पशुओं के स्वास्थ्य को लेकर काफी सजग है. सरकार पशुओं के लिए वैक्सीन की व्यवस्था कर रही है. उन्होंने कहा कि बाढ़ के दौरान भी पशुओं के लिए चारा और इलाज की व्यवस्था की गई थी. उन्होंने कहा कि बिहार में पशुओं के लिए 'कॉम्फेड' बहुत अच्छा काम कर रहा है.