पटना: होली का मौसम हो और इसका रंग बिहार के मंत्रियों पर नहीं चढ़े, ऐसा बिहार में नहीं हो सकता है. जी हां होली में अक्सर देखा जाता है कि मंत्री भी फाग गाकर कार्यकर्ताओं के साथ खूब मस्ती करते हैं. ऐसा ही हुआ कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने भी अपने आवास पर कार्यकर्ताओं के साथ जमकर होली खेली.
बता दें कि कृषि मंत्री प्रेम कुमार होली खेलने के दौरान होली के गीत पर कार्यकर्ता के साथ खूब ढोल बजाया. ईटीवी भारत के जरिये उन्होंने प्रदेशवासियों को होली की शुभकामनाएं भी दी और दर्शकों के लिए होली के गीत भी गुनगुनाये.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी दी शुभकामनाएं
होली को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रदेश और देशवासियों को होली की बधाई और शुभकामनाएं दी है. उन्होंनें आशा जताते हुए कहा कि होली का यह पवित्र त्योहार राज्यवासियों के जीवन में खुशियों का नया रंग लेकर आयेगा. उन्होंने कहा कि ये पवित्र त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है.