पटना: बिहार के कृषि मंत्री कुमार सर्वजीत ने सोमवार को किसानों के विभिन्न मुद्दों के लेकर मीडिया से बात की. उन्होंने इस दौरान कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव लगातार किसानों की समस्या को दूर करने में लगे हैं. हम सभी का पूरा ध्यान उनकी परेशानियों को दूर करने में है.
बोले कृषि मंत्री- जरूरत पड़ी तो खोल देंगे खजाना: इस दौरान कृषि मंत्री ने कहा कि किसान हमारे लिए भगवान है और अगर जरूरत पड़ी को उनके लिए सरकार अपना पूरा खजाना खोल देगी. पिछली बार किसानों को 600 करोड़ क सब्सिडी दी गई थी और आगे भी जरूरत पड़ी तो पूरा खजाना खोल दिया जाएगा. हमारे साइंटिस्ट लगातार किसानों के संपर्क में हैं और बात हो रही है, उनकी समस्या को सुन रहे है समाधान हो रहा है.
"1000 किसानों को गया में बुलाया था. उनकी मन की बात को सुना जबकि देश मे अपनी मन की बात कही जाती है. कई जिला में हमने किसानों की मन की बात सुनी और उनलोगों को सहयोग किया जायगा. प्रखंड तक बीज पहुंचाया जा रहा है. आज तक का डाटा अगर देखें तो 20-25% तक बीज का वितरण हो गया है. किसान संकट से गुजर रहा है, हम उसके लिए काम करेंगे. बीजेपी ने किसानों के लिए कुछ नहीं किया."- कुमार सर्वजीत, कृषि मंत्री बिहार सरकार
'खाद की किल्लत की जिम्मेदार बीजेपी': कुमार सर्वजीत ने कहा कि किसानों को खाद का उचित मुआवजा नहीं मिल पा रहा है, ऐसे में सरकार उनके साथ है. मौसम विभाग से भी बात हो रही है. सीएम हाउस में बैठक भी हुई थी जहां देश के कई अधिकारी आये थे. हमलोग सब कुछ के लिए तैयार हैं. किसानों को खाद उचित मात्रा पर नहीं मिल पा रहा और इसके लिए जिम्मेदार भाजपा है.
'केंद्र सरकार ने राशि में की भारी कटौती': कृषि मंत्री ने केंद्र सरकार पर कई आरोप लगाए और कहा की बिहार के अगर खेती के समय खाद की कमी होती है तो इसकी जिम्मेवार केंद्र सरकार है. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार को केंद्र सरकार किसानों के मदद के लिए जो पैसा दे रही थी, उसमे भारी कटौती की जा रही है जो की कहीं से उचित नहीं है. फिर भी हम बिहार के किसानों को भरोसा देना चाहते है की सरकार उनके साथ है और कहीं भी उन्हे कहीं कोई दिक्कत नही होने देंगे.