पटना : पूरे देश में अग्निवीर भर्ती के लिए 17 अप्रैल से 26 अप्रैल तक कॉमन एंट्रेंस टेस्ट का आयोजन किया गया था. अब इस परीक्षा में चयनित अभ्यर्थियों के अग्निवीर बहाली के दूसरे चरण के लिए बुलाया गया है. बिहार रेजिमेंट सेंटर दानापुर में बिहार के चयनित अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच होगी. बहाली के अलग-अलग चरण में क्या और क्यों जरूरी है. इस बारे में दानापुर कार्यालय के निदेशक करण मेहता में विस्तृत जानकारी दी.
दूसरे चरण में फिटनेस जांच : करण मेहता ने बताया कि एंट्रेंस टेस्ट में चयनित अभ्यर्थियों को दूसरे चरण के लिए बुलाया गया है. अभ्यर्थियों का दूसरे चरण में फिजिकल फिटनेस टेस्ट होगा. फिजिकल मेजरमेंट भी होगा. साथ ही उनके दस्तावेजों की भी जांच होगी. इन सब में पास होने के बाद तीसरे चरण यानी की मेडिकल के लिए सभी को बुलाया जाएगा. 23 नवंबर से दूसरा चरण शुरू है. चयनित अभ्यर्थियों को फिजिकल फिटनेस के लिए 1600 मीटर की दौड़ निर्धारित समय में पूरा करने होगा. इसके बाद डिजिटल डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन होगा.
"मेडिकल की कार्रवाई के बाद आने वाले समय में मेरिट लिस्ट के आधार पर अभ्यर्थियों को चयनित कर उन्हें ज्वाइनिंग लेटर देकर निर्धारित रेजिमेंटल सेंटर पर भेजा जाएगा. फौज में भर्ती प्रक्रिया सिर्फ योग्यता पर आधारित होती है. इसमें दलालों का कोई प्रभाव नहीं होता है. "- करण मेहता, निदेशक, दानापुर कार्यालय
3 दिसंबर तक चलेगा दूसरा चरण : आज से शुरू होने वाली चयन प्रक्रिया में रिलिजियस टीचर्स और हवलदार ऑटो क्रेटोग्राफर में बिहार और झारखंड के उम्मीदवार शामिल होंगे. अग्निवीर ऑल केटेगरी मेन में रिक्रूटिंग महकमें के सात जिले के उम्मीदवार शामिल होंगे और अग्निवीर वूमेन मिलिट्री पुलिस में बिहार और झारखंड की महिला उम्मीदवार शामिल होंगे. दूसरे चरण की शारीरिक योग्यता जांच आज से शुरू होकर 3 दिसंबर तक चलेगी. अलग-अलग दिन अलग-अलग पदों के लिए शारीरिक जांच होगी.
ये भी पढ़ें : 23 नवम्बर से अग्निवीर के तहत सेना में होगी भर्ती, बिहार-झारखंड के चुनिंदा युवा अभ्यर्थी होंगे शामिल