पटना: लोकसभा चुनाव में महागठबंधन को मिली करारी हार के बाद हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी ने कहा कि इस चुनाव में बीजेपी ने खूब धन बल का प्रयोग किया है. साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव जीतने के लिए पहले से ही मैच फिक्स करके रखा गया था. यह चुनाव परिणाम जांच का विषय है.
चुनाव में टेक्नोलॉजी का खूब हुआ प्रयोग
प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए मांझी ने महागठबंधन के बारे में जिक्र की बिहार में महागठबंधन को केवल एक सीट पर ही जीत मिली है. बिहार के 40 में से 39 सीट एनडीए ने जीत दर्ज की है. मांझी ने कहा चुनाव में हार से बिहार में महागठबंधन के सभी घटक दल को आत्मचिंतन करने की जरूरत हैं. वहीं, जीतन राम मांझी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जीत की बधाई भी दी है. साथ ही कहा कि जीत फिक्स होने के साथ-साथ चुनाव में टेक्नोलॉजी का खूब प्रयोग हुआ है. यह चुनाव परिणाम जांच का विषय है.
बीजेपी पर सेना की मार्केटिंग का लगाया आरोप
बीजेपी पर आरोप लगाते हुए मांझी ने कहा कि सरकार ने सेना की मार्केटिंग की. राष्ट्रवाद और सर्जिकल स्ट्राइक को खूब भुनाया गया. वहीं, आरएसएस पर हमला करते हुए मांझी ने कहा कि आरएसएस हेड क्वार्टर में झंडा नहीं फहराया जाता है. उन्होंने कहा कि हम लोग राष्ट्रवाद की बात को संभाल नहीं पाए. इंदिरा गांधी के समय भी उतनी मार्केटिंग नहीं हुई थी, जितनी मोदी सरकार में सेना के नाम पर की गई है.
सबको मिलकर लेनी चाहिए हार की जिम्मेदारी
पूर्व मुख्यमंत्री ने तेजस्वी के नेतृत्व के सवाल पर कहा कि यह सिर्फ उनकी जिम्मेदारी नहीं है. सबको मिलकर हार जिम्मेदारी लेनी चाहिए. तेज प्रताप की भूमिका के सवाल को लेकर टालमटोल करते हुए मांझी ने कहा कि तेज प्रताप ने क्या किया है. इस पर राजद सोचेगा और अपनी बैठक में इन बातों पर वह लोग निर्णय लेंगे.