पटना: पीएमसीएच में सोमवार को एक के बाद एक हंगामे प्रदर्शन हो रहे हैं. एक तरफ जूनियर डॉक्टर विरोध में बैठे हैं और वहीं दूसरी तरफ रेलवे परीक्षार्थी भी एक नए हंगामे को उतारू हो गए हैं.
साइको परीक्षा के लिए जरूरी आंख जांच का प्रमाणपत्र
पीएमसीएच के अधीक्षक कार्यालय के पास सैकड़ों की संख्या में रेलवे अभ्यर्थियों का हंगामा चल रहा है. वे पीएमसीएच कर्मियों के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. दरअसल, आक्रोशित रेलवे के अभ्यर्थी अपना आई टेस्ट सर्टिफिकेट बनवाने पीएमसीएच पहुंचे. बताया जाता है कि आगामी 16 अप्रैल को इनकी साइको का परीक्षा है, जिस बाबत आंख जांच करवाने के लिए इन्हें सरकारी अस्पताल का प्रमाण पत्र चाहिए. वही प्रमाण पत्र बनवाने को लेकर ये पीएमसीएच पहुंचे. जहां सभी कर्मी नदारद हैं.
जबतक ऊपर से आदेश नहीं आता, तबतक नहीं बनेगा सर्टिफिकेट
अस्पताल प्रशासन ने उन्हें बाहर का रास्ता दिखलाया है. उन्होंने कहा कि जब तक विभाग से आदेश नहीं मिलता तब तक वे सर्टिफिकेट नहीं बनाएंगे. ऐसे में छात्र परेशान होकर हंगामा कर रहे हैं.
7 दिन शेष है परीक्षा में, तैयारी करें या मेडिकल के लिए दौड़ें
हालांकि हो-हंगामा को देखते हुए अस्पताल उपाधीक्षक अपने चेंबर से कुछ देर बाद निकल गए. उन्होंने मीडिया को इस मामले में कुछ भी नहीं बताया है. ऐसे में परेशान छात्रों की परेशानी और बढ़ गई है. इन छात्रों के पास 7 दिनों का वक्त है और 7 दिन के अंतर्गत में अपनी पढ़ाई पूरी भी करनी है. साथ ही परीक्षा के लिए खुद को तैयार भी करना है. ऐसे में सर्टिफिकेट नहीं बनने से सैकड़ों छात्र परेशान हैं.