ETV Bharat / state

Bihar Politics: 'शिक्षा मंत्री के बाद अब राजस्व मंत्री आलोक मेहता भी नाराज'.. BJP ने ली चुटकी

author img

By

Published : Jul 31, 2023, 5:26 PM IST

शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर के बाद राजस्व मंत्री आलोक मेहता भी कार्यालय नहीं जा रहे हैं. इसको लेकर भाजपा ने सरकार की कार्यशैली पर सवाल उठाया है. कहा कि सरकार को जनता से कोई लेना देना नहीं है. पढ़ें पूरी खबर...

चंद्रशेखर के बाद राजस्व मंत्री आलोक मेहता नाराज.
चंद्रशेखर के बाद राजस्व मंत्री आलोक मेहता नाराज.
चंद्रशेखर के बाद राजस्व मंत्री आलोक मेहता नाराज.

पटनाः बिहार महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. विवाद का असर सरकार पर भी देखने को मिल रहा है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह की नाराजगी कम नहीं हुई थी कि भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता की नाराजगी भी सतह पर आने लगी है. भाजपा ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics : तेजस्वी के करीबी मंत्री आलोक मेहता को बड़ा झटका, ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश रद्द

शिक्षा मंत्री नहीं आ रहे विभागः महागठबंधन में महा बखेड़ा जारी है. ट्रांसफर पोस्टिंग का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. शिक्षा विभाग विवाद का अखाड़ा बना हुआ है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के बीच तलवारें खिंच चुकी है. केके पाठक ने शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव को सचिवालय आने पर रोक लगा दी है तो नाराज शिक्षा मंत्री ने भी विभाग आना बंद कर दिया.

आलोक मेहता भी नाराजः इधर, भूमि सुधार व राजस्व विभाग में भी विवादों का साया मंडरा रहा है. भूमि सुधार व राजस्व मंत्री द्वारा किए गए तबादले को रद्द कर दिया गया है. सरकार के फैसले से भूमि सुधार व राजस्व मंत्री आलोक मेहता भी नाराज चल रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक वह भी फिलहाल विभाग नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर भाजपा की ओर से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

भाजपा ले रही मजाः भाजपा बिहार के मंत्रियों के विवाद का मजा ले रही है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने सरकार में हो रहे इस विवाद पर चुटकी ली. कहा कि बिहार में सरकार भगवान भरोसे चल रहा है. मंत्री विभाग नहीं जा रहे हैं तो कुछ विभाग में मंत्री और प्रधान सचिव लड़ रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने विभाग आना बंद कर दिया है. दूसरा विवाद भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में दिख रहा है. मंत्री आलोक मेहता ने भी विभाग से दूरी बना ली है.

"शिक्षा मंत्री और अपर सविच में विवाद को सुलझाना चाहिए था. चंद्रशेखर महीनों से विभाग नहीं जा रहे हैं. दूसरी ओर यह जानकारी मिली है कि आलोक मेहता भी कार्यालय नहीं जा रहे हैं." - प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, भाजपा

मंत्री और अधिकारी क्षेत्र में काम कर रहेः इधर, राजद नेता अपनी सरकार के बचाव पक्ष में आए. राजद नेता और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. सरकार अच्छे से चल रही है. शिक्षा विभाग में कोई विवाद नहीं है. शिक्षा मंत्री अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. मंत्री और अपर सचिव दोनों क्षेत्र में घूम रहे हैं. सरकार के काम का नुकसान नहीं हो रहा है. शिक्षा मंत्री ने कभी भी विभाग नहीं आने की चर्चा नहीं की है.

"चंद्रशेखर जी कोई सवाल करते कि वे असंतुष्ट हैं, तभी कोई बात होती. मंत्री जी तो अच्छे से काम कर रहे हैं. मंत्री और अपर सचिव दोनों क्षेत्र में घूम रहे हैं तो कार्यालय में कैसे दिखेंगे? "-शक्ति यादव, मुख्य प्रवक्ता, राजद

चंद्रशेखर के बाद राजस्व मंत्री आलोक मेहता नाराज.

पटनाः बिहार महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है. विवाद का असर सरकार पर भी देखने को मिल रहा है. शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह की नाराजगी कम नहीं हुई थी कि भूमि सुधार एवं राजस्व मंत्री आलोक मेहता की नाराजगी भी सतह पर आने लगी है. भाजपा ने सरकार की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया है.

यह भी पढ़ेंः Bihar Politics : तेजस्वी के करीबी मंत्री आलोक मेहता को बड़ा झटका, ट्रांसफर-पोस्टिंग का आदेश रद्द

शिक्षा मंत्री नहीं आ रहे विभागः महागठबंधन में महा बखेड़ा जारी है. ट्रांसफर पोस्टिंग का विवाद तूल पकड़ता जा रहा है. शिक्षा विभाग विवाद का अखाड़ा बना हुआ है. शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव केके पाठक और शिक्षा मंत्री चंद्रशेखर सिंह के बीच तलवारें खिंच चुकी है. केके पाठक ने शिक्षा मंत्री के आप्त सचिव को सचिवालय आने पर रोक लगा दी है तो नाराज शिक्षा मंत्री ने भी विभाग आना बंद कर दिया.

आलोक मेहता भी नाराजः इधर, भूमि सुधार व राजस्व विभाग में भी विवादों का साया मंडरा रहा है. भूमि सुधार व राजस्व मंत्री द्वारा किए गए तबादले को रद्द कर दिया गया है. सरकार के फैसले से भूमि सुधार व राजस्व मंत्री आलोक मेहता भी नाराज चल रहे हैं. मिल रही जानकारी के मुताबिक वह भी फिलहाल विभाग नहीं आ रहे हैं. इसको लेकर भाजपा की ओर से कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं.

भाजपा ले रही मजाः भाजपा बिहार के मंत्रियों के विवाद का मजा ले रही है. भाजपा प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने सरकार में हो रहे इस विवाद पर चुटकी ली. कहा कि बिहार में सरकार भगवान भरोसे चल रहा है. मंत्री विभाग नहीं जा रहे हैं तो कुछ विभाग में मंत्री और प्रधान सचिव लड़ रहे हैं. शिक्षा मंत्री ने विभाग आना बंद कर दिया है. दूसरा विवाद भूमि सुधार एवं राजस्व विभाग में दिख रहा है. मंत्री आलोक मेहता ने भी विभाग से दूरी बना ली है.

"शिक्षा मंत्री और अपर सविच में विवाद को सुलझाना चाहिए था. चंद्रशेखर महीनों से विभाग नहीं जा रहे हैं. दूसरी ओर यह जानकारी मिली है कि आलोक मेहता भी कार्यालय नहीं जा रहे हैं." - प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता, भाजपा

मंत्री और अधिकारी क्षेत्र में काम कर रहेः इधर, राजद नेता अपनी सरकार के बचाव पक्ष में आए. राजद नेता और पार्टी के मुख्य प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा है कि महागठबंधन में कोई विवाद नहीं है. सरकार अच्छे से चल रही है. शिक्षा विभाग में कोई विवाद नहीं है. शिक्षा मंत्री अपने दायित्वों का निर्वहन कर रहे हैं. मंत्री और अपर सचिव दोनों क्षेत्र में घूम रहे हैं. सरकार के काम का नुकसान नहीं हो रहा है. शिक्षा मंत्री ने कभी भी विभाग नहीं आने की चर्चा नहीं की है.

"चंद्रशेखर जी कोई सवाल करते कि वे असंतुष्ट हैं, तभी कोई बात होती. मंत्री जी तो अच्छे से काम कर रहे हैं. मंत्री और अपर सचिव दोनों क्षेत्र में घूम रहे हैं तो कार्यालय में कैसे दिखेंगे? "-शक्ति यादव, मुख्य प्रवक्ता, राजद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.