पटना: आद्री के निदेशक शैवाल गुप्ता का निधन हो गया है. वो 67 साल के थे और लंबे समय से बिमार चल रहे थे. उनके निधन पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त की है. शैवाल गुप्ता, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी नजदीक थे.
शैवाल गुप्ता के निधन की जानकारी आद्री के पीपी घोष ने दी. बताया जा रहा है कि शैवाल गुप्ता का स्वास्थ्य लंबे समय से खराब चल रहा था. इस बार हालत खराब होने पर निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उनका निधन हो गया.
"शैवाल गुप्ता ने बिहार ही नहीं देश और दुनिया के कई महत्वपूर्ण आर्थिक संस्थानों में प्रमुख भूमिका निभाई थी. उन्होंने बिहार में वित्त आयोग के सदस्य रहने के साथ- साथ कई संस्थाओं को अपने अनुभवों से लाभ पहुंचाया था."- नीतीश कुमार, मुख्यमंत्री, बिहार
आर्थिक सुधारों में रहा है उनका महत्वपूर्ण योगदान
बता दें कि शैवाल गुप्ता एक प्रसिद्ध अर्थशास्त्री, सेंटर फॉर इकॉनोमिक पॉलिसी एंड पब्लिक फाइनेंस के निदेशक और एशियाई विकास शोध संस्थान के सदस्य भी थे. उन्होंने राज्य के कई आर्थिक सुधारों में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है.