पटना: बिहार में कोरोना वायरस का मामला लगातार बढ़ता जा रहा है. जिले के बाढ़ में विभिन्न जगहों पर सील कर प्रतिबंधित क्षेत्र का बैनर लगा दिया गया है. सील जगह पर कोविड 19 के जागरुकता के भी बैनर लगे हुए हैं. साथ ही लोगों को घरों से बाहर नहीं निकलने की हिदायत दी गई है.
वहीं, बख्तियारपुर बाजार में भीड़ को काबू में करने के लिए कई जगहों की बैरिकेडिंग की गई है. इसके बाद भी लोग बांस के नीचे से प्रवेश कर रहे हैं. हालांकि इसे देखते हुए बख्तियारपुर प्रशासन ने बैरिकेडिंग को पूरी तरह से जाली लगाकर सील कर दिया है. साथ ही बाजार को प्रतिबंधित क्षेत्र भी बना दिया गया है. बता दें कि लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के बावजूद भी बाढ़ और बख्तियारपुर के लोग समझने को तैयार नहीं हैं.
प्रशासन ने इलाका किया सील
प्रशासन की ओर से लगातार लोगों से घरों में रहने की अपील की जा रही है. लेकिन लॉकडाउन के दौरान भी बाजार में भीड़ में कमी नहीं आ रही है. जिस पर काबू करने के लिए पहले तो बैरिकेडिंग लगाकर बाढ़ अनुमंडल में कई जगह सहित बख्तियारपुर बाजार को सील किया गया. उसके बाद उस बैरिकेडिंग में जाली लगाकर पूरी तरह से उस इलाके को बंद कर दिया गया.