पटना: कोरोना महामारी को लेकर सरकार और जिला प्रशासन काफी सतर्क है. लेकिन जनता उतना ही लापरवाह बनी हुई है. जिले के मसौढ़ी प्रखंड में सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के बाद भी लोग आवश्यक दुकानों के साथ अन्य दुकानें भी खोल रहे हैं. हालांकि यहां पर प्रशासन की ओर से कार्रवाई भी की जाती है.
ये भी पढ़ें- बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 18 साल से ज्यादा की उम्र वालों को मुफ्त में लगेगी वैक्सीन
बता दें कि मसौढ़ी बाजार में गाइडलाइन का पालन नहीं करने के कारण प्रशासन ने 3 दुकानों को सील कर दिया. वहीं, पुनपुन में 9 दुकानों को सील कर दिया. साथ ही प्रशासन ने बाजार में भीड़ को नियंत्रित करने के लिए कोविड गाइडलाइंस के तहत दुकानों को अल्टरनेट डे पर खोलने का दिशा-निर्देश जारी किया.
चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान
इसके अलावा प्रशासन ने प्रखंड में मास्क चेकिंग अभियान चलाया. इस दौरान बिना मास्क के कई लोगों का चालान काटा गया. वहीं, मसौढ़ी बाजार में 7 दुकानदारों को बिना मास्क लगाए दुकानदारी करने के कारण जुर्माना लगाया गया.