पटनाः छठ महापर्व के मौके पर जिला प्रशासन ने छठ व्रतियों की सुविधा के लिए तमाम व्यवस्था की है. प्रशासन ने ट्रैफिक को लेकर विशेष दिशा निर्देश जारी किए हैं. 2 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से अगले दिन यानी 3 नवंबर की सुबह 10:00 बजे तक पटना में छोटे बड़े सभी तरह के मालवाहक वाहनों का प्रवेश पूरी तरह बंद रहेगा.
जेपी सेतु पर वाहनों का परिचालन होगा बाधित
पटना के गांधी सेतु पर वाहनों के परिचालन पर कोई रोक नहीं लगाई गई है. लेकिन जेपी सेतु पर वाहनों का परिचालन प्रतिबंधित रहेगा. जेपी सेतु पर वाहनों का परिचालन 2 नवंबर की दोपहर 2:00 बजे से शाम 5:30 बजे तक उत्तर से दक्षिण सोनपुर छपरा से पटना की ओर यातायात का परिचालन नहीं होगा. जबकि शाम 5:00 बजे से शाम 7:00 बजे तक दक्षिण से उत्तर यानी पटना से सोनपुर छपरा की ओर बाहर नहीं जा सकेंगे.
पटना जंक्शन से आने वाले वाहनों का भी रूट बदला
वहीं, अगले दिन 3 नवंबर को तड़के 3:00 बजे से सुबह 6:00 बजे तक जेपी सेतु पर वाहन का परिचालन पूरी तरह बंद रहेगा. पटना जंक्शन और जीपीओ होते हुए बेली रोड से दानापुर खगौल जाने वाली बस गांधी मैदान नहीं जा सकेंगी. यह सभी वाहन पटना जंक्शन से ही अपने आखरी स्टॉपेज तक जाएंगे. दीघा से आशियाना मोड़ तक वाहनों का परिचालन 2 दिन प्रभावित रहेगा. 2 नवंबर को सुबह 10:00 से 3 नवंबर की सुबह 10:00 बजे तक बाढ़ मोकामा से पटना आने वाले सभी मालवाहक वाहन का परिचालन फतुवा ओवरब्रिज से 2 किलोमीटर पश्चिम से यू टर्न लेकर एनएच 31 होते हुए सरमेरा पथ से होगा.
पटना के सभी मेन इलाके में बदले गए रूट
अगर आप पटना में रहते हैं तो ध्यान रखें कि अशोक राजपथ पर कारगिल चौक से दीदारगंज तक हर तरह के वाहनों का परिचालन बाधित रहेगा. गांधी मैदान से गायघाट अशोक राजपथ जाने वाले छोटे वाहन एग्जीबिशन रोड होते हुए राजेंद्र नगर पुल से बहादुरपुर गुमटी होते हुए बायपास और अगम कुआं से बाईपास थाना तक जाएंगे.
हवाई अड्डे से शुरू की गई विशेष बस सेवा
पटना सिटी की ओर से गांधी मैदान आने वाले सभी ऑटो और अन्य वाहन गायघाट से दक्षिण मुड़कर बिस्कोमान गोलंबर होते हुए पुरानी बाईपास होते हुए गांधी मैदान या अन्य जगह तक जाएंगे. इधर परिवहन विभाग ने छठ के दौरान हवाई यात्रियों के लिए विशेष सुविधा दी है. हवाई अड्डे से सीधे मुजफ्फरपुर वैशाली और छपरा के लिए छठ विशेष बसों का परिचालन किया जा रहा है.