ETV Bharat / state

पटना में कोविड-19 महामारी के दौरान हो रहे चुनाव के मद्देनजर की गई बैठक, दिए गए कई निर्देश - कोविड-19 के दौरान विधानसभा चुनाव

जिले में स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराने को लेकर संबंधित उम्मीदवारों और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों ने बैठक की. इस बैठक में कोविड-19 के दौरान किए जा रहे चुनाव को लेकर कई आवश्यक निर्देश जारी किया गया.

administration alert for assembly election 2020
चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क
author img

By

Published : Oct 21, 2020, 7:48 AM IST

पटना: जिले में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर संबंधित उम्मीदवारों और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ आयुक्त कार्यालय में बैठक आहूत की गई. इस बैठक में सभी उम्मीदवारों और प्रतिनिधियों को मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया. इसके साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का भी निर्देश जारी किया गया.

बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती
प्रमंडलीय आयुक्त ने वहां उपस्थित सभी उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए यह बताया कि द्विवार्षिक चुनाव के तहत शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील और सामान्य सभी प्रकार के बूथों पर केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके अतिरिक्त पीसीसी और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार बूथों पर धर्मशील रहकर स्थिति पर नजर रखेंगे.

स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराने का लक्ष्य
मतदान की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से कराना है. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि 22 अक्टूबर को पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक मतदान होंगे. मतदान के दिन निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय पटना, नालंदा और नवादा में स्थापित नियंत्रण कक्ष से मतदान की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी. निर्वाचित पदाधिकारी का कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष का नंबर- 0612 22219086, जिला नियंत्रण कक्ष पटना- 0612 252548, जिला नियंत्रण कक्ष नालंदा- 0611 2235288, जिला नियंत्रण कक्ष नवादा- 06324 212422, 212423 है.

administration alert for assembly election 2020
चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क

चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश
आयुक्त ने बताया कि शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 261 मतदान दल, 184 माइक्रो ऑब्जर्वर, 261 वीडियोग्राफर और 261 वेबकास्टिंग टीम की व्यवस्था की गई है. चुनाव ड्यूटी में सभी कर्मियों को पूरी जवाबदेही के साथ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने का दिशा-निर्देश दिया गया है. वहीं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप प्रत्येक मतदान केंद्र पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पोलिंग पार्टी सुरक्षा बल और मतदाता सभी को इस प्रक्रिया का पालन करने का भी आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत थर्मल स्क्रीनिंग पंक्ति में सामाजिक दूरी के साथ गोला का निर्माण हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स और मास्क का प्रयोग करने का निर्देश भी जारी किया गया है.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों को दी गई जानकारी
गौरतलब है कि स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में पटना प्रमंडल आयुक्त, पटना आईजी, पटना जिलाधिकारी और एसपी की उपस्थिति में शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक चली थी. इस उस दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने इस चुनाव से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों को भी दी है.

पटना: जिले में शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के चुनाव को लेकर संबंधित उम्मीदवारों और राजनीतिक दल के प्रतिनिधियों के साथ आयुक्त कार्यालय में बैठक आहूत की गई. इस बैठक में सभी उम्मीदवारों और प्रतिनिधियों को मतदान और मतगणना की पूरी प्रक्रिया से अवगत कराया गया. इसके साथ ही कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करने का भी निर्देश जारी किया गया.

बूथों पर केंद्रीय बलों की तैनाती
प्रमंडलीय आयुक्त ने वहां उपस्थित सभी उम्मीदवारों को जानकारी देते हुए यह बताया कि द्विवार्षिक चुनाव के तहत शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के तहत सभी बूथों पर केंद्रीय सुरक्षा बल के जवान तैनात रहेंगे. इसके साथ ही संवेदनशील और अतिसंवेदनशील और सामान्य सभी प्रकार के बूथों पर केंद्रीय बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी. इसके अतिरिक्त पीसीसी और सेक्टर मजिस्ट्रेट लगातार बूथों पर धर्मशील रहकर स्थिति पर नजर रखेंगे.

स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से मतदान कराने का लक्ष्य
मतदान की प्रक्रिया कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण रूप से कराना है. जिला प्रशासन का उद्देश्य है कि 22 अक्टूबर को पूर्वाहन 8:00 बजे से अपराहन 5:00 बजे तक मतदान होंगे. मतदान के दिन निर्वाचित पदाधिकारी के कार्यालय पटना, नालंदा और नवादा में स्थापित नियंत्रण कक्ष से मतदान की प्रभावी मॉनिटरिंग की जाएगी. निर्वाचित पदाधिकारी का कार्यालय स्थित नियंत्रण कक्ष का नंबर- 0612 22219086, जिला नियंत्रण कक्ष पटना- 0612 252548, जिला नियंत्रण कक्ष नालंदा- 0611 2235288, जिला नियंत्रण कक्ष नवादा- 06324 212422, 212423 है.

administration alert for assembly election 2020
चुनाव को लेकर प्रशासन सतर्क

चुनाव को लेकर दिशा-निर्देश
आयुक्त ने बताया कि शिक्षक और स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत 261 मतदान दल, 184 माइक्रो ऑब्जर्वर, 261 वीडियोग्राफर और 261 वेबकास्टिंग टीम की व्यवस्था की गई है. चुनाव ड्यूटी में सभी कर्मियों को पूरी जवाबदेही के साथ निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप स्वतंत्र निष्पक्ष और पारदर्शी चुनाव संपन्न कराने का दिशा-निर्देश दिया गया है. वहीं निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देश के अनुरूप प्रत्येक मतदान केंद्र पर कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए पोलिंग पार्टी सुरक्षा बल और मतदाता सभी को इस प्रक्रिया का पालन करने का भी आदेश जारी किया गया है. इस आदेश के तहत थर्मल स्क्रीनिंग पंक्ति में सामाजिक दूरी के साथ गोला का निर्माण हैंड सैनिटाइजर, ग्लव्स और मास्क का प्रयोग करने का निर्देश भी जारी किया गया है.

राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों को दी गई जानकारी
गौरतलब है कि स्वतंत्र निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के लिए पटना प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय में पटना प्रमंडल आयुक्त, पटना आईजी, पटना जिलाधिकारी और एसपी की उपस्थिति में शिक्षक और स्नातक क्षेत्र के उम्मीदवारों और राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक चली थी. इस उस दौरान पटना प्रमंडलीय आयुक्त ने इस चुनाव से जुड़ी हुई सभी महत्वपूर्ण जानकारियां संबंधित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों और उम्मीदवारों को भी दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.