पटना: लोकसभा चुनाव के छठे चरण में बिहार की आठ सीटों पर मतदान जारी है. इसको लेकर सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. एडीजी कुंदन कृष्णन ने कहा कि जहां-जहां चुनाव हो रहे हैं वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं. सभी मतदान केंद्रों पर पैरामिलिट्री फोर्स और माइक्रो ऑब्जर्वर की तैनाती की गई है.
एडीजी ने कहा कि मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मियों की पहली प्राथमिकता ईवीएम मशीन और मतदान कर्मियों की सुरक्षा है. मतदान केंद्र के बाहर किसी तरह की घटना के लिए वहां तैनात पुलिसकर्मी जिम्मेवार नहीं है. ईटीवी भारत से खास बातचीत में कुंदन कृष्णन ने कहा कि मतदान केंद्र पर तैनात पुलिसकर्मी सिर्फ मतदान केंद्र के अंदर की सुरक्षा के लिए जिम्मेवार हैं.
सुरक्षा के लिए हेलीकॉप्टर की व्यवस्था
एडीजी ने साथ ही बताया कि छठे चरण में पांच विधानसभा क्षेत्र में शाम 4 बजे तक मतदान होना है. जिसमें एयर फोर्स के दो हेलीकॉप्टर और एक एंबुलेंस की भी तैनाती की गई है. वहीं, कई इलाकों में घुड़सवार पुलिस के द्वारा भी निगरानी की जा रही है.