पटना: तमिलनाडु में बिहार के लोगों के साथ कथित मारपीट (Tamil Nadu violence) का मामला काफी तूल पकड़ा था. मामले को लेकर सरकार पर विपक्ष हमलावर थी. जांच में पता चला कि गलत वीडियो अपलोड कर अफवाह फैलाया गया. पूरे मामले पर शुक्रवार को बिहार पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने प्रेस वार्ता कर बताया कि यह सभी भ्रामक वीडियो थे. जिन लोगों ने भी यह वीडियो अपलोड कर लोगों को भ्रमित किया है उन सभी पर कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ेंः Tamil Nadu violence: गलत वीडियो वायरल करने के आरोप में जमुई से एक युवक गिरफ्तार, EOU की बड़ी कार्रवाई
कार्रवाई की जा रही है: मुख्यालय एडीजी जितेंद्र सिंह गंगवार ने आमलोगों से आग्रह भी किया कि सोशल मीडिया की भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दें. उसे शेयर करने से भी बचें. साथ-साथ उन्होंने बताया कि इस वीडियो को जिन्होंने भी वायरल किया है उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. उन लोगों पर केस भी दर्ज कर दिया गया है. उन्होंने कहा कि काफी छानबीन करने के बाद पता चला कि यह सब भ्रामक वीडियो है. बिहार पुलिस और तमिलनाडु की पुलिस इस पर काम करती रहेगी. इसे सोशल मीडिया पर जानबूझकर फैलाया गया था. उन्होंने कई तरह के सोशल मीडिया पर कार्रवाई करने की बात कही है.
क्या था मामला: बता दें कि कुछ दिन पहले सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो वायरल किये गये. जिसमें बताया गया तमिलनाडु में बिहारी मजदूरों के साथ अत्याचार किया जा रहा है. उनके साथ मारपीट की जा रही है. उन्हें तमिलनाडु छोड़ने को कहा जा रहा है. जिसके बाद बिहार में सियासी हलचल मच गयी थी. तत्काल पुलिस प्रशासन एक्टिव हुआ. सरकार की ओर से एक टीम भी तमिलनाडु भेजी गयी. तमिलनाडु के डीजीपी से भी बात की गई.
"इस तरह के (तमिलनाडु हिंसा) वीडियो को जिन्होंने भी वायरल किया है उन लोगों पर कार्रवाई की जा रही है. उन लोगों पर केस भी दर्ज कर दिया गया है. लोगों से आग्रह है कि सोशल मीडिया की भ्रामक खबरों पर ध्यान ना दें. उसे शेयर करने से भी बचें"- जितेंद्र सिंह गंगवार, एडीजी, पुलिस मुख्यालय