ETV Bharat / state

पटना: बिहार में बढ़ रही चोरी की वारदात पर एडीजी सख्त, पैदल गश्ती का दिया निर्देश - पेट्रोलिंग पर जितेंद्र कुमार का बयान

एडीजी जितेंद्र कुमार ने बिहार में बढ़ रही चोरी की वारदात को लेकर पैदल गश्ती करने का निर्देश दिया है. इसके साथ ही फोर व्हीलर और बाइक से पेट्रोलिंग रात के समय करने का आदेश दिया गया है.

ADG jitendra kumar
ADG jitendra kumar
author img

By

Published : Dec 5, 2020, 11:37 AM IST

Updated : Dec 15, 2020, 7:39 PM IST

पटना: राजधानी समेत पूरे बिहार में इन दिनों चोरी की वारदात में लगातार वृद्धि हो रही है. एससीआरबी के रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 की तुलना में 2019 में भी चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. साल 2020 में अब तक चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.

दीघा थाने में केस दर्ज
शुक्रवार की देर रात राजधानी पटना के दीघा चौहट्टा के पास रिटायर्ड सचिवालय सहायक चंद्रशेखर प्रसाद के घर से चोरों ने 25 हजार नगद के साथ करीबन 10 लाख के गहने और तीन महंगे मोबाइल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. दीघा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

शादी की वजह से घर बंद
परिवार के सदस्यों की मानें तो शादी की वजह से घर बंद कर घर गए थे. जिस दौरान चोरों ने हाथ साफ किया है. पटना में यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी पिछले 2 महीनों में सैकड़ों आम इंसान के साथ वीआईपी लोगों के घरों को चोरों ने निशाना बनाया है.

गश्ती बढ़ाने का निर्देश
चोरी की बढ़ती वारदात को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी को गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. गश्ती का भी असर चोरों पर नहीं पड़ रहा है. कुछ मामले को छोड़ दिया जाए तो, ज्यादातर मामले में पुलिस चोरी के मामले में उद्भेदन नहीं कर पाई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जयसवाल ने भी मोतिहारी में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ने में असक्षम नजर आ रही है. उन्होंने पूर्वी चंपारण पुलिस पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. थानों में अव्यवस्था का आरोप भी लगाया.

जानकारी देते एडीजी जितेंद्र कुमार

एसपी को दिया गया निर्देश
सांसद संजय जयसवाल ने यह भी कहा कि बिहार में लगातार बढ़ रहे चोरी की वारदातों को देखते हुए बिहार के डीजीपी से इन मामलों पर बात करूंगा. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि सभी जिले के पुलिस के थाने को 2 बीट में बांटा जाए.

बाइक से पेट्रोलिंग
थाने के पुलिसकर्मियों से पैदल गश्ती, फोर व्हीलर और बाइक से पेट्रोलिंग रात के समय करने का निर्देश दिया गया है. एडीजी जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि चोरी की वारदात को रोकने के लिए पैदल गश्ती पर खास जोर दिया जा रहा है.

कुख्यात अपराधियों पर पैनी नजर
पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में भी रात्रि के समय अपने-अपने क्षेत्र के इलाकों में पैदल गश्ती करेंगे. किसी तरह की कोताही बरतने पर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही उन्होंने जिले के एसपी को अपने-अपने जिले के चोर और कुख्यात अपराधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

अक्सर देखा जाता है कि ठंड के मौसम में जब आम लोग अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं. तो, चोर ठंड का फायदा उठाते हुए चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम देते हैं.

पटना: राजधानी समेत पूरे बिहार में इन दिनों चोरी की वारदात में लगातार वृद्धि हो रही है. एससीआरबी के रिपोर्ट के अनुसार साल 2018 की तुलना में 2019 में भी चोरी की घटनाओं में काफी बढ़ोतरी हुई है. साल 2020 में अब तक चोरी की घटनाओं में लगातार वृद्धि देखी जा रही है.

दीघा थाने में केस दर्ज
शुक्रवार की देर रात राजधानी पटना के दीघा चौहट्टा के पास रिटायर्ड सचिवालय सहायक चंद्रशेखर प्रसाद के घर से चोरों ने 25 हजार नगद के साथ करीबन 10 लाख के गहने और तीन महंगे मोबाइल की चोरी की वारदात को अंजाम दिया गया है. दीघा थाने में केस दर्ज कर लिया गया है. मामले की जांच की जा रही है.

शादी की वजह से घर बंद
परिवार के सदस्यों की मानें तो शादी की वजह से घर बंद कर घर गए थे. जिस दौरान चोरों ने हाथ साफ किया है. पटना में यह कोई पहली घटना नहीं है. इससे पहले भी पिछले 2 महीनों में सैकड़ों आम इंसान के साथ वीआईपी लोगों के घरों को चोरों ने निशाना बनाया है.

गश्ती बढ़ाने का निर्देश
चोरी की बढ़ती वारदात को देखते हुए पुलिस मुख्यालय ने सभी जिले के एसपी को गश्ती बढ़ाने का निर्देश दिया है. गश्ती का भी असर चोरों पर नहीं पड़ रहा है. कुछ मामले को छोड़ दिया जाए तो, ज्यादातर मामले में पुलिस चोरी के मामले में उद्भेदन नहीं कर पाई है.

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष और सांसद संजय जयसवाल ने भी मोतिहारी में लगातार बढ़ रही चोरी की वारदात को लेकर अपने फेसबुक अकाउंट पर पोस्ट करते हुए लिखा कि पुलिस प्रशासन को अपराधियों को पकड़ने में असक्षम नजर आ रही है. उन्होंने पूर्वी चंपारण पुलिस पर जमकर अपनी भड़ास निकाली. थानों में अव्यवस्था का आरोप भी लगाया.

जानकारी देते एडीजी जितेंद्र कुमार

एसपी को दिया गया निर्देश
सांसद संजय जयसवाल ने यह भी कहा कि बिहार में लगातार बढ़ रहे चोरी की वारदातों को देखते हुए बिहार के डीजीपी से इन मामलों पर बात करूंगा. पुलिस मुख्यालय के एडीजी जितेंद्र कुमार की मानें तो पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर सभी जिले के एसपी को निर्देश दिया गया है कि सभी जिले के पुलिस के थाने को 2 बीट में बांटा जाए.

बाइक से पेट्रोलिंग
थाने के पुलिसकर्मियों से पैदल गश्ती, फोर व्हीलर और बाइक से पेट्रोलिंग रात के समय करने का निर्देश दिया गया है. एडीजी जितेंद्र कुमार ने ईटीवी भारत से खास बातचीत के दौरान कहा कि चोरी की वारदात को रोकने के लिए पैदल गश्ती पर खास जोर दिया जा रहा है.

कुख्यात अपराधियों पर पैनी नजर
पुलिसकर्मी सिविल ड्रेस में भी रात्रि के समय अपने-अपने क्षेत्र के इलाकों में पैदल गश्ती करेंगे. किसी तरह की कोताही बरतने पर पुलिसकर्मी पर कार्रवाई भी की जाएगी. साथ ही उन्होंने जिले के एसपी को अपने-अपने जिले के चोर और कुख्यात अपराधियों पर पैनी नजर रखने का निर्देश दिया गया है.

अक्सर देखा जाता है कि ठंड के मौसम में जब आम लोग अपने घरों में चैन की नींद सोते हैं. तो, चोर ठंड का फायदा उठाते हुए चोरी की घटनाओं को आसानी से अंजाम देते हैं.

Last Updated : Dec 15, 2020, 7:39 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.