ETV Bharat / state

Marab Khake Salphas: भोजपुरी सॉन्ग 'मरब खाके सल्फास' हुआ रिलीज, ब्लू साड़ी में ब्यूटी क्वीन माही श्रीवास्तव ने लगाए ठुमके - एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव

भोजपुरी सॉन्ग 'मरब खाके सल्फास' हुआ रिलीज हो गया है. रिलीज होने के साथ ही दर्शकों को एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का ये सॉन्ग काफी पसंद आ रहा है. सॉन्ग माही ब्लू साड़ी में कहर ढा रही हैं. यहां देखें सॉन्ग की वीडियो...

माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग
माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 28, 2023, 1:27 PM IST

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों ग्लैमरस एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का खूब बोलबाला है. गाने में उनका होना ही गाने को हिट करने के लिए काफी है. माही की मुस्कान और नखरेली अदाएं ऐसी है कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में माही कोई भी गाना लेकर आती है तो रिलीज होते ही वो वायरल हो जाता है. इसी कड़ी में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के बैनर तले एक नया सॉन्ग 'मरब खाके सल्फास' सोमवार सुबह रिलीज हुआ है. जो रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है.

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: अनुपमा यादव और माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग 'छाती छेद कर दिही' रिलीज, Gun के साथ एक्ट्रेस का दिखा Killer Look

माही की अदाओं ने लूटा दर्शकों का दिल: भोजपुरी सॉन्ग 'मरब खाके सल्फास' को सिंगर पुनिता प्रिया ने गाया है. रिलीज के साथ ही माही श्रीवास्तव ने इस गाने में अपना एक अलग अंदाज दिखाते हुए दर्शकों को दीवाना बना दिया है. इस गाने में ब्लू कलर की साड़ी में माही ग्लैमरस लग रही हैं. गाने में माही अपने पिया से कहती है कि 'पुरुआ पवनवा हमके सतावेला... निंदिया ना राती में सेज पs आवेला... चिंता में तोहरे गलतानी हम... रहेला मनवा उदास हो... काटातानी बनबास हो, मरब खाके सल्फास हो... ए राजा नईखा हमरे पास हो, मरब खाके सल्फास हो.'

माही ने एक्सप्रेशन से ढाया कहर: गाने में माही ने अपने एक्सप्रेशन से एक बार फिर सभी को दीवाना बनाया है. 'मरब खाके सल्फास हो' गाने का लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखा है. वहीं इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और निर्देशन रवि पंडित ने किया है. इस गाने में जो डांस है उसकी कोरियोग्राफी विशाल गुप्ता ने की है और डीआई रोहित सिंह ने किया है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करे तो जल्द ही माही श्रीवास्तव खेसरी लाल यादव के साथ भोजपुरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संघर्ष 2' में नजर आने वाली है.

  • " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">

पटना: भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इन दिनों ग्लैमरस एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का खूब बोलबाला है. गाने में उनका होना ही गाने को हिट करने के लिए काफी है. माही की मुस्कान और नखरेली अदाएं ऐसी है कि सोशल मीडिया पर उनकी फैन फॉलोइंग बढ़ती ही जा रही है. ऐसे में माही कोई भी गाना लेकर आती है तो रिलीज होते ही वो वायरल हो जाता है. इसी कड़ी में वर्ल्ड वाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी के बैनर तले एक नया सॉन्ग 'मरब खाके सल्फास' सोमवार सुबह रिलीज हुआ है. जो रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है.

पढ़ें-Latest Bhojpuri Song: अनुपमा यादव और माही श्रीवास्तव का न्यू सॉन्ग 'छाती छेद कर दिही' रिलीज, Gun के साथ एक्ट्रेस का दिखा Killer Look

माही की अदाओं ने लूटा दर्शकों का दिल: भोजपुरी सॉन्ग 'मरब खाके सल्फास' को सिंगर पुनिता प्रिया ने गाया है. रिलीज के साथ ही माही श्रीवास्तव ने इस गाने में अपना एक अलग अंदाज दिखाते हुए दर्शकों को दीवाना बना दिया है. इस गाने में ब्लू कलर की साड़ी में माही ग्लैमरस लग रही हैं. गाने में माही अपने पिया से कहती है कि 'पुरुआ पवनवा हमके सतावेला... निंदिया ना राती में सेज पs आवेला... चिंता में तोहरे गलतानी हम... रहेला मनवा उदास हो... काटातानी बनबास हो, मरब खाके सल्फास हो... ए राजा नईखा हमरे पास हो, मरब खाके सल्फास हो.'

माही ने एक्सप्रेशन से ढाया कहर: गाने में माही ने अपने एक्सप्रेशन से एक बार फिर सभी को दीवाना बनाया है. 'मरब खाके सल्फास हो' गाने का लिरिक्स अर्जुन शर्मा ने लिखा है. वहीं इसका संगीत आर्या शर्मा ने दिया है. इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और निर्देशन रवि पंडित ने किया है. इस गाने में जो डांस है उसकी कोरियोग्राफी विशाल गुप्ता ने की है और डीआई रोहित सिंह ने किया है. वहीं वर्क फ्रंट की बात करे तो जल्द ही माही श्रीवास्तव खेसरी लाल यादव के साथ भोजपुरी की मोस्ट अवेटेड फिल्म 'संघर्ष 2' में नजर आने वाली है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.