- " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="">
पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में बिंदास एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का जलवा छाया हुआ है. आए दिन उनके नए गाने सोशल मीडिया पर ट्रेंडिंग बन रहे हैं. उनकी मनमोहक अंदाज और अदाएं दर्शकों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ती है. इसी बीच एक नया रैप सॉन्ग 'कटार कमरिया' रिलीज हुआ है, जिसने माही की अदाएं दर्शकों के दिलों पर बिजलियां गिरा रही है. दरअसल भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों गानों में नए-नए एक्सपेरिमेंट होते नजर आ रहे हैं और अब भोजपुरी इंडस्ट्री में रैप सॉन्ग का भी चलन जोर पकड़ने लगा है. भोजपुरी सिंगर-रैपर खुशबू तिवारी का नया रैप सॉन्ग 'कटार कमरिया' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिसियल यूट्यूब चैनल से मंगलवार को रिलीज किया गया है.
इंडस्ट्री में बढ़ा रैप कल्चर:'कटार कमरिया' आम भोजपुरी गानों से जरा हटके है. इस गाने में भोजपुरी की इंडस्ट्री हॉट एंड बोल्ड एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव नजर आ रही हैं. जिन्होंने अपने हुस्न का जादू इस बार कुछ ऐसा चलाया है कि भोजपुरी दर्शक उनकी कातिलाना अदाएं देखकर मदमस्त हो रहे हैं. गाने में माही के साथ खुशबू भी बीच-बीच में अपना स्वैग लगते हुए नजर आ रही हैं. वैसे माही ने इस गाने में अपने एक्सप्रेशन से एक बार फिर से दर्शकों को इम्प्रेस कर दिया है, गाने में उनका कुल अंदाज दर्शकों को खूब पसंद आ रहा है.
कैसा है ये रैप सॉन्ग?: गाने की शुरुआत में माही एक कार के बोनट पर बैठी सभी को हेल्लो-हेल्लो कहती हुई नजर आ रही है, इसके बाद वे शुरू करती है अपना स्वैग. जिसके बाद तो मानो कयामत ही आ गई है. गाने में माही कहती हैं कि 'मेरे ठुमके पे हिल जाता दुमका, मैं पहनू पेलेटेनम न्यू झुमका... मेरे आगे पीछे चार चार गार्ड होते, मेरी वॉक पे शो अवार्ड होते. मेरे चर्चे हैं यूपी-बिहार में, मेरे दीवाने हैं लाखों हजार में. मुझे न जरूरत कल की नैना ही हथियार है, कमरिया नहीं वे कमरिया नहीं वे कटार है.'
कमर बनी कटार: सॉन्ग में माही बता रही हैं कि उनकी कमर ही कटार है, जिससे वे हर किसी को घायल कर रहीं हैं. इस गाने का लोकेशन भी शानदार है और डांस के मूव्स भी बेहद शानदार नजर आ रहे हैं. इस भोजपुरी रैप 'कटार कमरिया' को सिंगर एंड रैपर खुशबू तिवारी केटी ने गाया है. इसके लिरिक्स यादव राज ने लिखे हैं और इसका संगीत विक्की वॉक्स ने दिया है. गाने का निर्माण निर्माता रत्नाकर कुमार ने किया है, वहीं इसके निर्देशक आर्यन देव है. इस गाने के कोरियोग्राफर पंकज कटी हैं और एडिट पंकज शॉ ने किया है जबकि गाने का डीआई रोहित ने किया है.